कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। श्री नाई सेवा संस्थान, सेन समाज कुशलगढ़ की ओर से श्री सेनजी महाराज का 725 वा जन्मोत्सव (सेन जयंती) कार्यकम त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज की धर्मशाला में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रातः श्री सेन जी महाराज की भव्य शोभायात्रा एवं नगर भ्रमण का कार्यक्रम हुआ जिसमें समाज के पुरुषों एवं महिलाओं ने भाग लिया नगर भ्रमण के पश्चात सवारी पुनः त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज धर्मशाला पहुंची जहां श्री सेन जी महाराज की महा आरती उतारी गई। इस अवसर पर समाज के सचिव चंद्रपाल सेन ने कार्यक्रम एवं समाज द्वारा पिछले वर्षों में किए गए कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया समाज के कोषाध्यक्ष श्री सत्यनारायण जी सेन ने आय व्यय विवरण का ब्यौरा प्रस्तुत किया।अध्यक्ष ललित राठौर ने श्री सेन जी महाराज के जीवन एवं उनके द्वारा किए गए धार्मिक कार्य भक्ति मार्ग एवं समाज सुधार के कार्यों की जानकारी दी। इसके पश्चात समाज के बालक बालिका द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन प्रस्तुति दी गई l समाज के विशेष सहयोग देने वाले सदस्यों,बालक बालिकाओं को सम्मानित किया गया। रथ यजमान एवं महाआरती का लाभ सत्यनारायण सेन परिवार को प्राप्त हुआ।कार्यक्रम में श्री गोपाल सेन श्री सत्यनारायण सेन संदीप सेन जितेंद्र सेन पंकज सेन गजेंद्र राठौर आदि ने संबोधित किया महाप्रसादी के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया इस अवसर पर नितेश सेन रवि सेन मोनू सेन मिहिर सेन सानू अंशु आयुश राठौर सचिन सेन विक्रांत विकास सेन सुनील जी भाटी आदि ने सहयोग प्रदान किया। ये जानकारी ललित राठौड़ सचिव सेन समाज ने दी।