कामां। अपना घर सेवा समिति इकाई द्वारा जन सहयोग द्वारा 224 कट्टे गेहूं अपना घर आश्रम बझेरा भरतपुर को अन्नदान प्रकल्प के तहत कस्बां की अनाज मंडी से प्रमोद पुजारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किए गए।
अपनाघर सेवा समिति के अध्यक्ष खेमराज खण्डेलवाल ने बताया कि जनसहयोग से इकाई द्वारा प्रतिवर्ष अपनाघर में निर्वासित असहाय,लावारिश व निराश्रित प्रभुजीओ के लिए अन्न भिजवाया जाता है। प्रथम किस्त के रूप में शनिवार को 224 कट्टे गेंहू रवाना किए गए। साथ ही अतिशीघ्र अन्य योगदान भी भेजा जाएगा। ज्ञात रहे अपनाघर सेवा आश्रम डॉ बी एम भारद्वाज की अगुवाई में निराश्रित व लावारिस लोगों के पुनर्वास का कार्य बड़ी शिद्दत से करता है। सड़को पर असहाय व मंदबुद्धि लोग दिखाई नही देते हैं,उनका पुनर्वास कर प्रभु स्वरूप मान कर सेवा कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में भरतपुर आश्रम में लगभग पांच हजार स्त्री पुरुष आवास रत है। इस अवसर पर हरिकुम्हेरिया,संजय जैन बड़जात्या,हरप्रसाद नाटाणी,रमेश मंगला,पप्पू सिंघल,लालचन्द सिंघल,सुरेश शर्मा,राजा बजाज,ईश्वर प्रसाद,मनोज गंगौरा वाले,अनिल तमोलिया,सुनील तमोलिया,शमशेर सिंह,रमेश चंद ,लालाराम सैनी,हरि जाटव,धर्मपाल जाटव आदि सहित अनाज मंडी समिति के व्यापारी, अपना घर सेवा समिति कामा के पदाधिकारी व पल्लेदार यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित थे।