अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त 76 कार्यों के प्रस्ताव भेजें


सवाई माधोपुर, 15 अक्टूबर। मानसून 2024 के दौरान सवाई माधोपुर जिले में हुई अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों, विद्यालयों, भवनों, बांधों, नहरों, चिकित्सा संस्थानों आदि के मरम्मत कार्यो के प्रस्ताव के अनुमोदन के संबध्ंा में मंगलवार को जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण शुभम चौधरी की अध्यक्षता में जिला कलक्टर कार्यालय में बैठक आयोजित हुई।

जिला कलक्टर ने बताया कि आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा राज्य सरकार को प्रथम चरण में 260 कार्यो के 516.188 लाखा कार्याे के प्रस्ताव बनाकर भेजे गए थे जिसमें से 504.03 राशि के प्रस्ताव स्वीकृत होने के साथ-साथ राशि प्राप्त हो चुकी है। वहीं द्वितीय चरण में 136 कार्यो के 272.63 लाख रूपए की राशि के प्रस्ताव राज्य सरकार को 17 सितम्बर को भिजवाए जा चुके है।
जिला कलक्टर ने बताया कि वहीं शेष रहे कार्यो के प्रस्ताव तृतीय चरण में भेजे जा रहे है जिसमें शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय भवन मरम्मत के 108 लाख के 54 कार्य, जल संसाधन विभाग के बांध आदि मरम्मत के 48.16 लाख के 19 कार्य, सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड-प्रथम के 23.20 लाख रूपए के 3 कार्यो के इस प्रकार कुल 179.36 लाख के 76 कार्य के प्रस्ताव आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग को भिजवाए जा रहे है।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश आर्य, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, पुलिस उपाधीक्षक राजेन्द्र सिंह, अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग भगवान सहाय मीणा, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी हरिसिंह मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now