वरिष्ठ अधिवक्ता खिल्ली मल जैन राष्ट्रीय संरक्षक मनोनीत


वरिष्ठ अधिवक्ता खिल्ली मल जैन राष्ट्रीय संरक्षक मनोनीत

जयपुर | जैन समुदाय के प्रख्यात समाजसेवी खिल्ली मल जैन को उनके समुदाय के प्रति समर्पण भाव व धर्म के प्रति आस्था और समुदाय की एकता के प्रति प्रतिबद्धता से प्राभावित होकर भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतिवीर विजय जैन व राष्ट्रीय विशिष्ट संरक्षक अतिवीर सुरेश जैन ऋतुराज और राष्ट्रीय महामंत्री अतिवीर अजय कुमार जैन ने संगठन के सभी पदाधिकारियों एवं समाजश्रेष्ठीयों की सहमति से राजस्थान में नि:शक्तजनों की सेवा एवं शिक्षा के प्रति समर्पित नि:शक्तजन के पूर्व आयुक्त खिल्ली मल जैन को भारतीय जैन मिलन राष्ट्रीय संरक्षक मनोनीत किया l

इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महामंत्री व अन्य पदाधिकारियों ने उन्हे बधाई प्रेषित करते हुऐ भारतीय जैन मिलन आन्दोलन को गति प्रदान करने के लिए सहयोग करने की आशा प्रकट की जिस पर खिल्ली मल जैन ने उन्हे पूर्ण आश्वस्त किया l

इस अवसर पर जैन ने बताया की हम नहीं दिगम्बर श्वेतांबर स्थानकवासी तेरा पंथी,हम एक धर्म के अनुयाई, हम जैनी हैं हमारा धर्म जैन की भावना को सभी सहधर्मी भाइयों में विकसित कर समुदाय की एकता को मजबूत करना है l हम सभी भगवान महावीर के अनुयायी है तथा हम सब एकजुट होकर 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2550वां निर्वाण महोत्सव मनाएंगे।
उन्होनें प्रधानमंत्री और समस्त देश शासन-प्रशासन से भी अनुरोध किया कि इस वर्ष को अहिंसा वर्ष के रूप में मनाने की केन्द्र स्तर पर योजना बनाई जाए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now