वरिष्ठ अधिवक्ता उम्मेद सिंह राठौड़ ने रक्तदान कर मनाया जन्मदिन


भीलवाड़ा।वरिष्ठ अधिवक्ता, भाजपा नेता उम्मेद सिंह राठौड़ ने अपने जन्मदिन पर गोवंश को चारा खिलाकर, उसके बाद विभिन्न धार्मिक स्थलों पर धोक लगाई, जन्मदिन के अवसर पर महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय में रक्तदान किया। पंकज आडवाणी ने बताया कि, वरिष्ठ अधिवक्ता उम्मेद सिंह राठौड़ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने जन्मदिन पर महात्मा गांधी अस्पताल स्थित ब्लड बैंक पहुंचे और रक्तविर विक्रम दाधीच की प्रेरणा से रक्तदान किया। राठौड़ ने बताया कि पिछले 12 सालों से लगातार जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान करता आ रहा हूँ, रक्तदान की प्रेरणा रक्तविर विक्रम दाधीच ने दी थी। साथ ही न्यायालय परिसर में भी बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता राठौड़ को माला पहनाकर व केक कटवाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इस दौरान विक्रम दाधीच, नरेंद्र सिंह, इरफान, राजू सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।


यह भी पढ़ें :  एकलव्य आवासीय स्कूल में किया पौधारोपण
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now