पीएचईडी का वरिष्ठ सहायक 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर 12 जुलाई। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. की सवाई माधोपुर इकाई द्वारा कार्यवाही करते हुये हरिओम गोयल वरिष्ठ सहायक, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, ग्रामीण उपखण्ड, सवाई माधोपुर को परिवादी से 10 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ए.सी.बी. की सवाई माधोपुर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके पिताजी के पीएल के जमा पैसे पास करवाने एवं सेवानिवृति संबंधी कार्यों को करवाने की एवज में आरोपी हरिओम गोयल वरिष्ठ सहायक 10 हजार रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान कर रहा है।
जिस पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के सुपरवीजन में एसीबी की सवाई माधोपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन करने के बाद मय टीम के ट्रेप कार्यवाही को अंजाम दिया गया।
एसीबी जयपुर की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।
एसीबी महानिदेशक डॉ. मेहरड़ा ने समस्त प्रदेशवासियों से भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की हेल्पलाईन नं. 1064 एवं वाट्सएप हेल्पलाईन नं. 94135-02834 पर सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की अपील की। उन्होने कहा कि एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी।


Support us By Sharing