वरिष्ठ नागरिक मंच ने दी पहलगाव के शहीदों को श्रद्धांजलि, निकाला कैंडल मार्च


भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दाेष भारतीयों के प्रति संवेदना प्रकट करते हए वरिष्ठ नागरिक मंच के सदस्यों द्वारा श्रधांजलि अर्पित की गई। अध्यक्ष मदन खटोड़ ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक भवन पर आयोजित शोक सभा मे शोक प्रस्ताव पास किया गया कि हम वरिष्ठ नागरिक मंच के सदस्य इस दुःखद घटना पर शोक व्यक्त करते हुए एकजुट होकर इस कृत्य की भर्त्सना करते हे। हम पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं। हम वरिष्ठ नागरिक मंच संस्थान भीलवाड़ा के सभी सदस्य इस आतंकवादी घटना की घोर निंदा करते हैं और सरकार के साथ खड़े होकर हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह से निवेदन करते हैं कि इस दुष्कृत में शामिल सभी लोगों को पहचान कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जावे और आतंकवाद के विरुद्ध निर्णायक लड़ाई का ऐलान किया जाए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष बसंतीलाल मुंदड़ा ने शोक प्रस्ताव पढ़ा, जिसका सभी सदस्यों ने अनुमोदन किया। कार्यक्रम में गणेश लाल गुप्ता, अशोक छाबड़ा, विमला जैन, श्याम सुंदर तिवाडी मधुप, कैलाश तिवाडी, संरक्षक सदस्य मदन गोपाल कालरा, नरेन कुमार वर्मा, शशि ओझा, डॉ उषा अग्रवाल ने भी अपने विचार रखते हुए दिवंगत मासूमों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए इस आतंकवादी हमले में घायल हुए सभी लोगों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना की गई। संयुक्त महासचिव कैलाश चंद्र सोमानी ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम प्रभारी प्रमोद कुमार तोषनीवाल ओर कैलाश चंद्र पुरोहित ने बताया कि श्रद्धांजलि सभा के बाद सभी सदस्यों द्वारा वरिष्ठ नागरिक भवन से लव गार्डन वहां से रोडवेज बस स्टैंड चौराया होते हुए पुनः वरिष्ठ नागरिक भवन तक केंडल मार्च निकाला गया। जिसमे सभी सदस्यों के काली पट्टी बंधी हुई थी एवं सबके हाथों में मोमबत्ती ओर तख्तियां थी जिन पर इस दुर्भाग्यपूर्ण कृत्य की भर्त्सना करते हुए स्लोगन लिखे हुए थे। इस अवसर पर संयुक्त प्रभारी उमाशंकर शर्मा, मीडिया प्रभारी गोविंद प्रसाद लढ़ा, ओम प्रकाश लढ़ा, शशिकांत शर्मा, मूलचन्द बाफना, भवानी शंकर शर्मा, रामपाल शर्मा, अरुण आचार्य, महिला सचिव वीणा खटोड़, जतन हिंगड़, सरला शर्मा, रमा पुरोहित, पुष्पा तोषनीवाल, उर्मिला माहेश्वरी, सुशीला आचार्य सहित कई सदस्य उपस्थित थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now