तीन दिनों में कुल 1417 मतदाताओं ने होम वोटिंग के माध्यम से किया मतदान
भरतपुर, 07 अप्रैल। लोकसभा आम चुनाव में 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाता तथा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाता भारत निर्वाचन आयोग की पहल पर घर से ही उत्साहपूर्वक मतदान कर आयोग द्वारा प्रदान की जा रही सुविधा की सराहना कर रहे हैं। भरतपुर संसदीय क्षेत्र में होम वोटिंग के तीसरे दिन भी मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आया।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव के निर्देशन में होम वोटिंग के तीसरे दिन विधानसभा क्षेत्रवार नियुक्त किये गये होम वोटिंग के मतदान दलों ने निर्धारित रूट चार्ट अनुसार घर घर जाकर 85 वर्ष से अधिक आयु एवं दिव्यांग मतदाताओं से मत डलवाये। उन्होंने बताया कि होम वोटिंग के तहत 5 व 6 अप्रैल को विधानसभा क्षेत्र कामां में होम वोटिंग के लिए चिन्हित 119 मतदाताओं में से 111 मतदाताओं ने अपना मत डाला। इसी क्रम में नगर विधानसभा क्षेत्र में 162 मतदाताओं में से 156 मतदाताओं ने अपना वोट डाला वहीं डीग-कुम्हेर विधानसभा क्षेत्र में 178 मतदाताओं में से 177 ने अपना वोट डाला, नदबई विधानसभा क्षेत्र में 134 मतदाताओं में से 130 मतदाताओं ने अपना वोट डाला, वैर विधानसभा क्षेत्र में 183 मतदाताओं में से 177 मतदाताओं ने अपना वोट डाला, बयाना विधानसभा क्षेत्र में 185 मतदाताओं में से 177 मतदाताओं ने अपना वोट डाला।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि होम वोटिंग के तीसरे दिन भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में होम वोटिंग के लिए चिन्हित 370 मतदाताओं में से 353 मतदाताओं ने अपना वोट डाला वहीं कठूमर विधानसभा क्षेत्र में 267 मतदाताओं में से 136 मतदाताओं ने अपना वोट डाला। उन्होंने बताया कि तीन दिवस के भीतर संसदीय क्षेत्र में 1417 मतदाताओं ने मत डाले। उन्होंने बताया कि कामां, नगर, डीग-कुम्हेर, नदबई, वैर व बयाना में 6 अप्रैल को होम वोटिंग का प्रथम चरण समाप्त हो गया वहीं भरतपुर में 7 अप्रैल को होम वोटिंग का चरण समाप्त हुआ। कठूमर में 10 अप्रैल तक होम वोटिंग चालू रहेगी। किसी कारण से मतदाता के होम वोटिंग के लिए अनुपस्थित या वंचित रह जाने पर दूसरा चरण 15 से 16 अप्रैल के बीच होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि होम वोटिंग के दौरान मतदान दलों के साथ सेक्टर अधिकारी, सुपरवाईजर एवं बीएलओ के साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जाब्ता भी साथ है तथा मतदान को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के लिए वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि होम वोटिंग के लिए अस्थाई बूथ बनाकर मतदाताओं को उनके वैलेट पेपर देकर वोट डलवाये जा रहे हैं और वोट डालने के बाद मौके पर ही बैलेट पेपर को मतपेटी में डाला जा रहा है। इस दौरान पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। होम वोटिंग के तहत निर्वाचन क्षेत्र में 1598 पात्र मतदाताओं ने घर से मतदान करने का विकल्प चुना है इसमें 1114 बुजुर्ग एवं 484 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं।
मतदाताओं ने सुविधा को सराहा
लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत होम वोटिंग के तीसरे दिन रविवार को मतदान केंद्र पर पहुंचने में असक्षम वरिष्ठ नागरिकों एवं विशेष योग्यजन मतदाताओं उत्साहपूर्वक मतदान कर अपने मताधिकार का उपयोग किया। सभी मतदाताओं ने निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई सुविधा को सराहनीय कदम बताते हुए जिला निर्वाचन कार्यालय व्यवस्था की सराहना की।
होम वोटिंग के तीसरे दिन विधानसभा क्षेत्र भरतपुर की चिकसाना निवासी 87 वर्षीय वृद्ध प्रेमवती ने अपने घर पर मतदान कर कहा कि वृद्धावस्था के कारण मतदान केंद्र तक पहुंचने में असक्षम थी निर्वाचन आयोग की इस व्यवस्था से सुविजनक रूप से अपने मताधिकार का उपयोग कर पाई।
भरतपुर के ग्राम मलाह निवासी 87 वर्षीय वृद्ध दुलारी ने कहा चुनाव आयोग की होम वोटिंग की सुविधा का लाभ उठाकर घर पर ही मतदान किया और वे होम वोटिंग से बेहद खुश और संतुष्ट हैं।
नमक कटरा निवासी 86 वर्षीय फूलवती, भरतपुर निवासी 90 वर्षीय मोतियारानी, 85 वर्षीय रेशम देवी एवं रणजीत नगर निवासी 90 वर्षीय वीरेन्द्र सिंह ने होम वोटिंग के तहत अपने घर पर ही मतदान कर कहा कि घर पर ही वोट डाल कर बहुत अच्छा लगा, इससे बूथ पर जाने और लाइन में लगने की परेशानी दूर हुई है।
गांवडी निवासी 93 वर्षीय कलाबती एवं नगला हाथीपुरा निवासी 87 वर्षीय देवीसिंह ने कहा कि चुनाव आयोग का यह निर्णय लोकतंत्र के उत्सव में भागीदारी के लिये ऐतिहासिक है इससे हमें भी अपने पसंद के उम्मीदवार को मताधिकार का प्रयोग करने की सुविधा मिली है।
रणजीत नगर निवासी दिव्यांग राजेन्द्र सिंह ने होम वोटिंग के तहत अपने मताधिकार का उपयोग कर कहा कि चुनाव आयोग की यह पहल मतदान केन्द्र पहुंचने में असक्षम एवं दिव्यांगजनों को वोट डालने में मददगार साबित रही है।