सवाई माधोपुर 9 मार्च। श्रीजैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा आदर्श नगर व तारा संस्थान उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में वरिष्ठजन सम्मान समारोह का आयोजन अणुव्रत भवन आदर्शनगर के महाप्रज्ञ सभागार में किया गया।
श्रीजैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के मंत्री नरेन्द्र जैन सूरवाल ने बताया कि वरिष्ठजन सम्मान समारोह में आदर्शनगर क्षेत्र के 36 बुजुर्ग पुरुष एवम महिलाओं का सम्मान किया गया। तारा संस्थान उदयपुर की ओर से समागत अनिता शर्मा, मुकेश शर्मा, पलकेश पालीवाल व संगीता देवड़ा की टीम ने वरिष्ठजनों को साफा, दुपट्टा व सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सभा के मंत्री नरेन्द्र जैन व अनिता शर्मा ने तारा संस्थान की सामाजिक गतिविधियों एवम सेवा कार्यों की जानकारी दी व प्रोजेक्टर के माध्यम से लघु फिल्म प्रदर्शित कर विस्तृत गतिविधियों का प्रदर्शन किया। वरिष्ठजन की ओर से प्रकाश जैन सुनारी ने अपने अनुभवों की जानकारी दी।
इस अवसर पर सभा अध्यक्ष धर्मराज जैन, कोषाध्यक्ष बुद्धिप्रकाश जैन, महिला मंडल अध्यक्ष अनिता जैन मंत्री सपना जैन कोषाध्यक्ष धनलक्ष्मी जैन अणुव्रत समिति अध्यक्ष घनश्याम जैन युवक परिषद मंत्री योगेश जैन कन्या मंडल की मोना जैन सहित विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहे। वरिष्ठजनों ने तारा संस्थान की गतिविधियों से प्रसन्न होकर सेवा कार्यों हेतु अनुदान प्रदान किया। कार्यक्रम का कुशल संयोजन संगीता देवड़ा ने किया व तारा संस्थान की ओर से आभार ज्ञापित किया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।