रोड़ दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए थें पत्रकार, प्रयागराज के बाद लखनऊ में इलाज के दौरान हुआ निधन
रविवार को सायं पैतृक आवास ज़ारी पहुंचा पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन को उमड़े हजारों लोग
प्रयागराज।वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सिंह जारी रोड़ दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद लखनऊ में इलाज के दौरान रविवार को निधन होने के बाद सायं जारी आवास पर पार्थिव शरीर पहुंचने से परिजनों में कोहराम मचा रहा। हजारों की संख्या में क्षेत्रीय जन सामाजिक, राजनैतिक व चौथा स्तम्भ पत्रकारों का अंतिम दर्शन हेतू जनसैलाब मौजूद रहा। शाम को ही बड़े पुत्र अर्पित सिंह ने दारागंज घाट प्रयागराज में मुखाग्नि दी। राजेन्द्र प्रताप सिंह तीन बहनों व दो भाईयों में सबसे बड़े थे। माता गीता सिंह, पिता सूर्य प्रताप सिंह,पत्नी किरण सिंह, बड़ा बेटा अर्पित सिंह, छोटा बेटा सुमित सिंह, छोटे भाई शैलेन्द्र प्रताप सिंटू सिंह आदि के भरण-पोषण की सम्पूर्ण जिम्मेदारी पिंटू सिंह ही निभाते थे। घर के मुखिया के निधन से परिजनों में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पत्नी बच्चे माता पिता भाई का रो-रो बुरा हाल रहा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन प्रयागराज के जिलाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद केसरवानी,महामंत्री दिगंबर त्रिपाठी, संगठन मंत्री व भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा पिंटू सिंह का निधन पत्रकारिता जगत की अपूर्णनीय क्षति है जिसकी भरपाई संभव नहीं है। हम सब इस दुःख की घड़ी में परिजनों के साथ है। ईश्वर परिजनों को अटूट दुःख सहने की शक्ति संबल प्रदान करें सभी ने नम आंखों से दारागंज घाट पर श्रद्धांजलि अर्पित किया। जिसमें भारी संख्या में पत्रकार एवं क्षेत्रीय जनों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।