डीग 17 अप्रैल|डीग जिलें के कामां निवासी वरिष्ठ पत्रकार रघुवीर सैन का लम्बी बिमारी के चलते निधन हो जाने पर गुरुवार को लठावन प्रेस क्लब कार्यालय पर पत्रकार सुरेश तुल्ला की अध्यक्षता में शोक सभा की बैठक आयोजित की गई।इस दौरान दो मिनट का मौन धारण कर शोक सभा आयोजित की गई।
इस अवसर पर अजय विधार्थी,पूरन बंसल,मुकेश सैनी,नरेश फौजदार,अमरदीप सैन,मुकेश जांगिड़,पंकज शर्मा,लोकपाल फौजदार,सुनील चाहर,मनोज पाराशर तन्नू मौजूद थे।