महाकुम्भ नगर।शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में कुंभ मेले के ट्रैफिक मूवमेंट, सुरक्षा एवं भीड़ प्रबंधन की व्यवस्था को और बेहतर बनाने तथा पूर्व में हुई गलतियों के सुधार हेतु विचार मंथन करने के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन के अध्यक्ष आशीष गोयल की अध्यक्षता में पुलिस एवं प्रशासनिक जोनल/सेक्टर अधिकारियों की शुक्रवार को संयुक्त समन्वय समीक्षा बैठक संपन्न हुई।इस संयुक्त समीक्षा बैठक में बीते स्नान पर्वों में ट्रैफिक मूवमेंट, बैरिकेडिंग तथा भीड़ प्रबंधन में आई समस्याओं को चिन्हित कर उनका निराकरण करने पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी तथा पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को एक साथ बैठा कर अपने अपने सेक्टरों के रूट वाइस ट्रैफिक प्लान पर समन्वय स्थापित कर उस प्लान पर ज्यॉइन सिग्नेचर कर प्रेषित करने के निर्देश दिए गए, जिससे आगामी स्नान पर्वों पर किसी भी तरह का कन्फ्यूजन न रहे।बैठक में यह भी स्पष्ट रूप से कहा गया की तिथि के अनुसार बसंत पंचमी का स्नान 02 फरवरी से ही प्रारंभ हो जाएगा अतः सभी सम्बंधित अधिकारी 01 तारीख से ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की तैयारी कर लें। साथ ही जिन जिन मार्गों में भीड़ अत्यधिक होने की संभावना है अथवा पूर्व स्नान पर्वों में अत्यधिक थी, उनमें आकंलन कर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित कराएं।
वरिष्ठ अधिकारियों ने यह भी निर्देश दिये कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी श्रद्धालुओं से सद्व्यवहार करें। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एंव तैनात पुलिस अधिकारी अपने अपने सेक्टरों में जहां भी साईनेज की संख्या में कमी महसूस करते हैं अथवा उनको और सुव्यवस्थित बनाना चाहते हैं, तो उसका आकंलन कर तुरंत लगवा लें। साथ ही श्रद्धालुओं को सभी घाटों में स्नान करने के लिए प्रेरित करें, जिससे कि किसी एक घाट पर अत्यधिक भीड़ का दबाव न आए। बैठक में स्वच्छता पर बल देते हुए निर्देश दिये गये कि शौचालयों की साफ सफाई और अच्छा बनाये संबन्धित अधिकारी सभी स्थानो पर सफाई व्यवस्था अच्छे से करायें।संयुक्त बैठक में ए0डी0जी0 जोन भानु भास्कर, मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त, पुलिस आयुक्त तरुण गाबा, पुलिस महानिरीक्षक प्रेम गौतम, राहत आयुक्त भानु गोस्वामी, मेलाधिकारी विजय किरण आनंद, एमडी यूपीएसआरटीसी मासूम अली सर्वर सहित अन्य सभी सम्बधित अधिकारी उपस्थित रहे।
2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।