वैर|सरल स्वभाव हंसमुख व्यक्तित्व के धनी वरिष्ठ अध्यापक श्यामलाल गुनेश का सेवा निवृत होने पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रमासपुर के स्टॉफ सहित गांव के गणमान्य नागरिकों के द्वारा माला एवं साफा पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया विद्यालय के स्टॉफ एवं क्षेत्रवासियों ने वरिष्ठ अध्यापक श्यामलाल गुनेश के सरकारी सेवा से मुक्त होने पर सरकारी सेवा में रहते हुए उनके व्यक्तित्व और उनके कार्यों की सराहना की। वरिष्ठ अध्यापक श्यामलाल गुनेश रमासपुर विद्यालय परिसर से बैंड बाजों के साथ वैर विधानसभा क्षेत्र के आसपास के गावों में भव्य रैली निकालकर घुमाया गया। जहा क्षेत्रवासियों के लोगों ने साफा एवं माला साफा पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया। स्वागत सम्मान के साथ साथ राजस्थान की प्रसिद्ध शानदार भोज पार्टी का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ अध्यापक भंवर सिंह गुनेश, इंदल आजादपुरा, रेवती प्रसाद गिरदावर, अतर सिंह पगारिया,धर्मसिंह, हिम्मत सिंह, लोकेंद्र सिंह रहीमपुर, उदय सिंह खेर्रा, रविन्द्र सिंह खेड़ली गडासिया, जय सिंह गुरूजी, बीरबल अध्यापक कामां, हरेंद्र वरिष्ठ अध्यापक खेड़ली गडासिया, नरेश भरतपुर, लालाराम सेवानिवृत अध्यापक सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।