निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से संपन्न कराऐं वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षाएं


सवाई माधोपुर, 26 दिसंबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा 28 दिसंबर से 31 दिसंबर तक आयोजित होने वाली वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा-2024 (संस्कृत शिक्षा विभाग) को पूर्ण निष्पक्षता, पारदर्शी तरीके से सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से अतिरिक्त जिला कलक्टर अनूप सिंह की अध्यक्षता में ऑर्ब्जवर्स का प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सभी परीक्षा ऑर्ब्जवर्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि परीक्षा को पूर्ण निष्पक्षता, पारदर्शी तरके से सफलतापूर्वक सम्पन्न कराना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि परीक्षा में छोटी सी लापरवाही या चूक हम सब पर भरी पड़ सकती है इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही परीक्षा में न करें।
उन्होंने बताया कि 28 दिसंबर को प्रातः 9ः30 बजे दोपहर 12 बजे तक सोशल साइंस एवं दोपहर 2ः30 बजे से सांय 5 बजे तक हिन्दी विषय की परीक्षा होगी। वहीं 29 दिसंबर को प्रातः 9ः30 बजे से प्रातः 11ः30 बजे तक G.k. & Educational Psychology एवं दोपहर 2ः30 बजे से सांय 5 बजे तक साइंस तथा 30 दिसंबर को प्रातः 9ः30 बजे दोपहर 12 बजे तक मेथमेटिक्स एवं दोपहर 2ः30 बजे से सांय 5 बजे तक संस्कृत तथा 31 दिसंबर को प्रातः 9ः30 बजे दोपहर 12 बजे तक इंग्लिश की परीक्षा होगी।
कन्ट्रोल रूम:- राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा-2024 के सफल आयोजन के लिए दूरभाष नंबर 0145-2635255 व 2635200 पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। वहीं जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम नंबर 07462-220323 है।
वीडियोग्राफर की नियुक्ति:- प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 2 वीडियोग्राफर की नियुक्ति की गई है। परीक्षा केन्द्र पर वीडियोग्राफर की पहचान सुनिश्चित करने एवं अनाधिकृत व्यक्ति के प्रवेश को रोकने के लिए समन्वयक द्वारा वीडियोग्राफर्स हेतु फोटो पहचान-पत्र आवश्यक रूप से जारी किए जाए।
प्रशिक्षक पारस चन्द जैन एवं रामजीलाल जाट ने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारम्भ होने के नियत समय से 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जावे। इसके पश्चात् किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जावे। परीक्षा प्रारम्भ होने के नियत समय से 60 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र के द्वार बंद करने के समय द्वार पर उपस्थित सभी परीक्षार्थियों को अन्दर ले लिया जावें एवं सभी परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग करने के पश्चात् परीक्षा कक्ष में अविलम्ब बैठा दिया जावें ताकि परीक्षा कक्ष में वीडियोग्राफी शुरू हो सके।
केन्द्राधीक्षक समयान्तर्गत प्रश्न पत्र के बॉक्स खोलकर प्रत्येक कक्ष में बैठक व्यवस्था अनुसार प्रश्न पत्र व्यवस्थित कर अभिजागर को उपलब्ध करावें। प्रश्न पत्र बॉक्स खोलते समय कोई भी दो अभ्यर्थी, पर्यवेक्षक, केन्द्राधीक्षक एवं दो राजकीय अभिजागर के हस्ताक्षर प्रश्न पत्र के पैकेट पर करावें तथा इसकी वीडियोग्राफी भी की जावे।
परीक्षार्थियों को परीक्षा में साधारण गर्म कपड़े एवं शूज पहनकर बैठने की अनुमति होगी। सिख धर्म के अभ्यर्थियों को कड़ा, कृपाण एवं पगड़ी आदि धार्मिक प्रतीक धारण कर परीक्षा में शामिल होने की अनुमति होगी। परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों के प्रवेश से पूर्व भौतिक रूप से एवं डिवाइस से फ्रिस्किंग करवाई जाएगी। यदि कोई अभ्यर्थी परीक्षा के समय मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र व प्रवेश पत्र लेकर नहीं आता है तो उसे परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now