80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठजन मतदाताओं का किया सम्मान
सवाई माधोपुर, 1 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर मतदाता सूची में पंजीकृत 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठजन मतदाताओं का सम्मान किया गया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी जीतेन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सम्मान समारोह जिला स्तर पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मुख्यालयों पर तथा मतदान केंद्र स्तर पर आयोजित किए गए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला स्तरीय समारोह में 80 वर्ष से अधिक आयु तथा दिव्यांग मतदाताओं के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रारंभ की गई घर से मतदान सुविधा एवं वरिष्ठ जन मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र पर उपलब्ध कराई जाने वाली विभिन्न सुविधाओं यथा व्हील चेयर, परिवहन सुविधा, पृथक से पंक्ति आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित वरिष्ठ जन मतदाताओं से आगामी विधानसभा आम चुनाव में स्वयं के मतदान के साथ-साथ अपने परिवारजन एवं अन्य व्यक्तियों को भी मतदान की प्रेरणा प्रदान करने का आग्रह किया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।