तहसील बरनाला के बिछौछ गावं में महिला का शव मिलने से फैली सनसनी


तमाशबीनो की भीड़ जुटी बरनाला चिकित्सालय PHCपर

सवाई माधोपुर| बाटोदा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिछौछ में स्थित करीलकी के कुएं में मंगलवार को एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव मिलने की खबर संपूर्ण क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। घटना की जानकारी प्राप्त करने के लिए आस-पास के ग्रामिणों का घटनास्थल पर भारी संख्या में जमावड़ा लग गया। वहीं घटना की सूचना रामसिंहपुरा चौकी पुलिस को मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस ने ग्रामिणो के सहयोग से महिला के शव को रस्सी की मदद से बाहर निकाल कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरनाला पहुंचाया। जहां पुलिस की मौजूदगी में चिकित्सकों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम कर पीहर पक्ष को सुपुर्द कर दिया। रामसिंहपुरा चौकी प्रभारी किरोड़ीलाल मीना ने बताया कि कुएं में महिला की लाश होने की जानकारी प्राप्त हुईं। जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। तहकीकात करने पर रानीपुरा निवासी फोरंती पुत्री बृजलाल मीना उम्र 27 वर्ष के रुप में शव की शिनाख्त हुई। जिसकी मार्च 2021 में रामवतार मीना निवासी बिछौछ के साथ शादी हुई थी। पुलिस ने जांच पड़ताल में सामने आया कि मृतक महिला सोमवार सुबह से लापता थी। जिसकी परिजन निरंतर तलाश कर रहे थे। महिला का पति जयपुर स्थित एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। उधर पीहर पक्ष द्वारा बाटोदा थाने में ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है। पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव पीहर पक्ष के लोग ग्राम रानीपुरा तहसील सपोटरा जिला करौली ले गए जहां मृतका का अंतिम दाह-संस्कार किया गया। जिसकी रिपोर्ट प्राप्त होने पर सीओ बामनवास द्वारा अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी गई है। संवाददाता रामकेश एडवोकेट बरनाला


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now