सूरवाल क्षेत्र में युवक का अधजला शव मिलने से फैली सनसनी


सवाई माधोपुर 18 मार्च।जिले के सुरवाल थाना क्षेत्र के बीदरखा औद्योगिक क्षेत्र के नजदीक एक युवक का अधजला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर सूरवाल थाना मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना करने के पश्चात शव को कब्जे में कर जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया। जहां बड़ी तादाद में ग्रामीण तथा मृतक के परिजन भी पहुंच गए। मृतक की शिनाख्त मोरपा निवासी सुरेश कुमार रैगर के रूप में हुई।
परिजनों के अनुसार मोरपा गांव निवासी सुरेश कुमार रैगर सोमवार अपने घर से बाइक लेकर राजकीय हायर सेकेंडरी स्कूल मंडावरी जिला दौसा के लिए निकला था। मृतक सुरेश कुमार मंडावरी के विद्यालय में लैब असिस्टेंट पद पर कार्यरत था। सोमवार सुबह 9 बजे घर से निकल जाने के बावजूद वह विद्यालय नहीं पहुंचा। ऐसे में परिजनों ने अपने स्तर पर उसे तलाश भी किया। लेकिन कहीं कोई पता नहीं लगा। सुबह सुरेश कुमार रैगर का अधजला शव सुरवाल थाना क्षेत्र के बिदरखा औद्योगिक क्षेत्र के नजदीक मिला। ऐसे में परिजनों ने घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए मृतक की हत्या की आशंका व्यक्त की है।
वही सुरवाल पुलिस के मुताबिक मृतक के शव के पास एक खाली स्टिल की बोतल ओर माचिस सहित एक सुसाइड नोट भी मिला है। हालांकि पुलिस ने अभी तक यह नही बताया कि सुसाइड नोट में क्या लिखा हुआ है। मृतक के परिजनों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। पुलिस हत्या एवं सुसाइड दोनों ही एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है। फिलहाल पुलिस द्वारा पंचनामे की कार्यवाही की जा रही है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जायेगा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now