अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैली
बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के आलनपुर के पास लटिया नाले में एक अज्ञात शवके मिलने से सनसनी फेल गई। जानकारी के अनुसार सवाई माधोपुर के लोग जब सुबह घूमने निकले तो उन्होने लटिया नाले में एक अज्ञात युवक का शव देखा जिसे देखकर नागरिकों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवको जिला चिकित्सालय मोर्चरी में रखवाया पुलिस ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष है युवक ने ग्रे कलर की शर्ट व पैंट पहन रखा है देखने में युवक नशे का आदि लगता है।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।