भारतीय मानक ब्यूरो का संवेदीकरण कार्यक्रम सम्पन्न

Support us By Sharing

भारतीय मानक ब्यूरो का संवेदीकरण कार्यक्रम सम्पन्न

गंगापुर सिटी, 6 फरवरी 2024 | भारतीय मानक ब्यूरो के निर्देशानुसार विकास अधिकारी अनीता मीणा की अध्यक्षता में पंचायत समिति, गंगापुर सिटी के सभागार में ग्राम पंचायत संवेदीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया| कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भारतीय मानक ब्यूरो के रिसोर्स परसन एवं सवाई माधोपुर (ग्रामीण) उपभोक्ता संस्थान के अध्यक्ष मुकेश कुमार वैष्णव रहे|

मुख्य वक्ता ने बताया कि सभी सरपंच और सचिवों द्वारा निर्माण कार्यों में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार गुणवत्तापूर्ण कार्य कराना और मानकीकृत वस्तुओं का उपयोग सुनिश्चित किया जाना चाहिए| उन्होंने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो वस्तु की गुणवत्ता और सुरक्षा की गारंटी प्रदान करता है| कोई निर्माता अगर भारतीय मानक ब्यूरो से लाइसेंस लेने के बाद भी स्तरहीन उत्पाद बनाते हुए पकड़ा जाता है तो उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा| उन्होंने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो ने अब तक 23000 से अधिक मानकों का निर्माण कर दिया गया है और करीब 400 से अधिक वस्तुओं पर आईएसआई मार्क अनिवार्य कर दिया है|

विकास अधिकारी अनीता मीणा ने बताया कि जागरूकता का अभाव होने के कारण भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा निर्माण किए गए मानकों एवं उपभोक्ता कानून का लाभ अभी तक ग्रामीण एवं किसानों तक नहीं पूर्ण रूप से नहीं पहुंच पाया है सभी सरपंच और सचिवों के माध्यमों से इस तरीके के कार्यक्रमों को आयोजित कराया जा रहा है ताकि आम ग्रामीण उपभोक्ता तक उपभोक्ता कानून और अधिकारों की जानकारी पहुंच सके, संवेदीकरण कार्यक्रम में उपभोक्ता संस्था के गोविंद नारायण शर्मा, हरफूल बेरवा गुलबदन मीणा सहित बड़ी संख्या में पंचायत समिति गंगापुर सिटी के सरपंच एवं सचिव उपस्थित रहे|


Support us By Sharing
error: Content is protected !!