सरपंच एवं सचिवों का संवेदीकरण प्रशिक्षण आयोजित
बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। सवाई माधोपुर जिले की खंडार पंचायत समिति सभागार में बुधवार को भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा सरपंच एवं सचिवों के संवेदीकरण प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में पंचायत समिति के सरपंच एवं सचिवों ने भाग लिया इस दौरान सवाई माधोपुर ग्रामीण उपभोक्ता संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भारतीय मानक ब्यूरो एवं प्रदेश अध्यक्ष मुकेश वैष्णव ने सभी सरपंचों एवं सचिवों को सरकारी निर्माण कार्य में मानकीकृत वस्तुओं का उपयोग करना जरूरी बताया एवं अन्य उपभोक्ताओं के प्रति उनके अधिकारों की जानकारी आमजन को दी।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।