लावारिस घूम रहे विमंदित व्यक्ति को अपना घर भेजा


भुसावर। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-21 से दिलीप बंसल की सूचना पर लावारिश घूम रहे एक व्यक्ति को अपनाघर सेवा समिति, भुसावर द्वारा पुलिस सहयोग से एम्बुलेंस में सवार कर बझेरा, भरतपुर अपनाघर आश्रम भेजा गया।

अपनाघर सेवा समिति, भुसावर संरक्षक सीमा भारती लवली ने बताया गांव छोंकरवाड़ा कलां निवासी दिलीप बंसल ने सूचना दी कि एक विमंदित व्यक्ति कई दिनों से लावारिश घूम रहा है। सूचना मिलते ही अपना घर सेवा समिति संरक्षक डॉ आरएस पचहरा,अध्यक्ष मनीराम धाकड़, अशोक सेवक को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। जहां उक्त लावारिश प्रभुजी से बातचीत कर जानकारी लेनी चाही। तो उन्होंने अपने आप को उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर निवासी विजय वीर बताया अपने पिता का नाम अजय वीर बताया और वे फफक – फफक कर रोने लगे। उन्हें समिति कार्यालय भुसावर लाया गया।  जहां भूखा होने पर उन्हें भोजन कराया। इसके बाद प्रभुजी को पुलिस के सहयोग से एम्बुलेंस द्वारा बझेरा स्थित आपनाघर आश्रम भेज दिया। इस मौके पर राजेन्द्र मित्तल, बृज लाल सैनी, रवि शर्मा, इंदर सैनी आदि का विशेष सहयोग रहा।
फ़ोटो-प्रभुजी को एम्बुलेंस में सवार करते समिति सदस्य व अन्य


यह भी पढ़ें :  Sawai Madhopur : सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क ने प्रशिक्षणार्थियों को दी योजनाओं की जानकारी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now