दहेज नही देने पर महिलाओं से मारपीट, अलग-अलग मामलें दर्ज


नदबई|लखनपुर थाना क्षेत्र के गांव नगला डिप्टी निवासी नीरज सैनी ने दहेज की मांग करते हुए मारपीट कर प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए अपने पति सहित ससुरालजनों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया। पुलिस के अनुसार पीडित महिला की करीब चार साल पहले भुसावर निवासी नीरज सैनी के साथ शादी हुई। शादी के बाद ससुरालजन दहेज में दो लाख नगदी की मांग करते हुए महिला को प्रताडि़त करने लगे। इतना ही नही करीब एक पखवाडे पहले गर्भवती होने के बावजूद विवाहित महिला से मारपीट की गई। जिसके चलते पीडित महिला ने भुसावर निवासी अपने पति नीरज सैनी सहित सास कमला व ससुर यादराम सैनी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया।

उधर, लखनपुर थाना क्षेत्र के गांव गादौली निवासी सपना जाटव ने दहेज में गाडी मांगने व दहेज नही देने पर मारपीट कर प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए विकास नगर भरतपुर निवासी अपने पति पंकज जाटव सहित ससुर प्रेमसिंह जाटव, सास देवकी, जेठ रामवीर जाटव, विक्रम जाटव व लोकेन्द्र जाटव, जिठानी पुष्पलता, रीना व उमेश सहित भतीजे जतिन पुत्र रामवीर जाटव के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया।


यह भी पढ़ें :  अन्त्योदय के लक्ष्य को साकार करने में सरकार लेगी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स का साथ
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now