दिनेश संचेती “समाज गौरव” से अलंकृत
दो भावी संतों की गोद भराई की हुई रस्म
मांडलगढ़|राजस्थान प्रांत के मेवाड़ क्षेत्र के अंतर्गत मांडलगढ़ दुर्ग पर स्थित जैन मंदिरों पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समारोहपूर्वक ध्वजारोहण संपन्न हुआ। विधायक गोपाल खंडेलवाल की उपस्थिति में समारोह की अध्यक्षता आनंद जी कल्याण जी पेढ़ी अहमदाबाद के प्रतिनिधि नेम कुमार सिंघवी ने की। श्री संखेश्वर पार्श्व बापना जैन तीर्थ विजयनगर के भामाशाह सुरेंद्र कुमार नरेंद्र कुमार बापना, श्री सिद्धिविनायक हॉस्पिटल भीलवाड़ा के निदेशक डॉ.दुष्यंत शर्मा, डॉ.रेखा शर्मा, रावतभाटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भगवत सिंह हिंगड़, मिश्रा ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल भीलवाड़ा के निदेशक डॉ.जी .के.मिश्रा, किलेदार लखपत सिंह मेहता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। श्री आदिनाथ महावीर जैन श्वेतांबर तीर्थ पेढ़ी ट्रस्ट किला मांडलगढ़ के तत्वावधान में क्षेत्र के प्रतिष्ठित समाजरत्न दिनेश कुमार चंद्रप्रकाश सूर्यप्रकाश संचेती परिवार द्वारा आयोजित समारोह में अखिल भारतीय नानक प्राज्ञ संघ की विख्यात महासती प्रवर्तनी डॉ.दर्शनलता जी महाराज के सानिध्य में आगामी 14 मई को जैन संत के रूप में दीक्षित होने वाले शिक्षाविद् मुमुक्षु दौलत राज तातेड़ एवं विख्यात कारोबारी मुमुक्षु ज्ञानचंद भंडारी की गोद भराई की रस्म को देख भारी संख्या में उपस्थित जन समुदाय संसार की असारता का बोध करने लगा। इसी क्रम में ब्रह्माकुमारी संस्थान की साधिकाएं क्रमशः इंदिरा बहन, रेखा बहन, व सीमा बहन की भी विशेष उपस्थिति रही। इंदिरा बहन ने समारोह को पूर्णतया धर्ममय बना देने की मुक्तकंठ से अनुमोदना की। बूलिया परिवार की सदस्याओं द्वारा स्वागत गीत के बाद विधायक गोपाल खंडेलवाल, डॉ. दुष्यंत शर्मा , मुमुक्षु दौलतराज तातेड़, राजेंद्र कुमार मारू, रश्मि चोपड़ा, सौम्या संचेती ने भी समारोह को संबोधित किया। समारोह में तीर्थ पेढ़ी द्वारा दिनेश संचेती को “समाज गौरव” अलंकरण से अलंकृत किया, जिसकी अनुमोदना करते हुए संपूर्ण चौखले एवं सर्व समाज के समाजसेवियों ने हर्ष -हर्ष, जय- जय के जयनाद किए। इसी दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिशाषी अभियंता चंद्रप्रकाश संचेती एवं स्वायत्त शासन विभाग जयपुर के अधिशासी अभियंता सूर्यप्रकाश संचेती की सेवाओं की प्रशंसा करते हुए उनका तीर्थ पेढ़ी द्वारा अभिनंदन किया गया ।
सर्वप्रथम सेठ सोहनलाल सुराणा परिवार ,संचेती परिवार एवं आंचलिया परिवार द्वारा ध्वजारोहण के बाद चले सम्मान व अभिनंदन समारोह में जैन संघ कोटड़ी के अध्यक्ष नवरतनमल पोखरना, जैन संघ बेगूं के अध्यक्ष विमल कुमार पगारिया, समाजसेविका आभा किरण गांधी ,धांगड़महू (चितौड़गढ़), जैन कांफ्रेंस के पूर्व प्रांतीय महामंत्री मुकेश भलावत भीलवाड़ा, पूर्व पालिका अध्यक्ष राजकुमार आंचलिया, श्याम विहार भीलवाड़ा के अध्यक्ष कुशल सिंह बूलिया, नाकोड़ा पदयात्रा संघ के प्रभारी श्री शांतिलाल जैन ‘बबलू’, मालका खेड़ा संघ अध्यक्ष भंवरलाल मेहता, जैन दिवाकर महिला परिषद बेगूं की अध्यक्ष श्रीमती सरोज कावड़िया ,नगर निगम भीलवाड़ा के पार्षद विजय लढ्ढ़ा, पालिका अध्यक्ष संजय डांगी , लाल कोठी जैन संघ अध्यक्ष महेंद्र सिंह संचेती, अनीता सुराना, एडवोकेट रामावतार गौतम, समाजसेवी संदीप सुराणा बेगूं, ब्लोक चिकित्सा अधिकारी गोपाल यादव, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता वीरेंद्र कुमार संचेती ,बीमा क्षेत्र के अधिकारी महेंद्र कुमार मारू, जैन संघ अध्यक्ष धर्मचंद रातड़िया बेगूं, समाजसेवी राजेंद्रकुमार जिनेंद्र कुमार अनिलकुमार मेहता कांकरोली विशिष्ट स्थिति के रूप में उपस्थित थे। समारोह में समाजसेवी सेठ सोहनलाल सुराणा-ठाणे( महाराष्ट्र), तीर्थ पेढ़ी अध्यक्ष सरदार सिंह मेहता, समाजसेवी तेजसिंह बूलिया, समाजसेवी राजेंद्र कुमार मारू, समुद्र सिंह लोढ़ा, मंजू पोखरना भीलवाड़ा, दिनेश चौधरी, संजूलता बाबेल भीलवाड़ा , चांदमल लोढ़ा बेगूं, एडवोकेट रमेश चंद्र सारस्वत, लक्ष्मण सिंह पोखरना, समाजसेविका मनीषा अग्रवाल, नाथूलाल गांधी सिंगोली (मध्य प्रदेश) आदि 31 समाजसेवियों को “सेवा रत्न” अवार्ड प्रदान किया गया। इसी क्रम में स्व.बलवंत सिंह सुराणा बेगूं, एडवोकेट स्व.पारसमल जैन रायपुर /ब्यावर, स्वर्गीय नाहर सिंह पगारिया बेगूं, स्व.सज्जन सिंह चौधरी मांडलगढ़ , स्व. तेजसिंह आंचलियां को मरणोपरांत ‘सेवारत्न’ पदवी से अलंकृत किया गया।
तीर्थ पेढ़ी के पदाधिकारियों ने बताया कि अखिल भारतवर्षीय जैन दिवाकर विचार मंच (रजिस्टर्ड) नई दिल्ली की राष्ट्रीय मंत्री मधु संचेती बीगोद की जन्मभूमि होने से संचेती परिवार ने विशेष उत्साह से आयोजित किया, जो एक शादी समारोह से भी अधिक भव्यता लिए हुए दिखाई दे रहा था। प्रात: 9:00 बजे से प्रारंभ हुआ समारोह दोपहर 2:00 बजे तक निर्बाध रूप से अनवरत चलता रहा। स्व.सेठ केसरसिंह संचेती, संथारा साधिका सेठानी श्रीमती प्रेमदेवी संचेती, शिक्षाविद् श्रीमती कमला जैन की तस्वीरों के अनावरण के बाद दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक गौतम प्रसादी चलती रही। समारोह में मेवाड़, मारवाड़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र सहित विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में जैनसंघ, समाजसेवी, पदाधिकारी ,पत्रकार ,अधिकारी, व्यापारी आदि बहुत बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। विशाल ग्राउंड में लगाया विशाल शामियाना भी भीड़ को देखते हुए छोटा प्रतीत होने लगा। वाहनों की कतारें करीब आधा किलोमीटर क्षेत्र में फैल गई। सबसे विशेष बात यह रही कि समारोह में सर्व समाज का प्रतिनिधित्व रहा, जो किले के जैन समाज के इतिहास में पहली बार देखने को मिला। संयोजन संचालन दिनेश संचेती ‘दिनकर’ एवं राजेंद्रकुमार मारू ने किया। सर्व समाज के सहयोग के प्रति संचेती परिवार ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।