डीग 20 जनवरी |पीएम श्री राजकीय उच्च प्राथमिक कुण्ड़ा भगवान दास विद्यालय में एसबीआई बैंक के मैनेजर संजीत नागर के मुख्य आतिथ्य में विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को जर्सी वितरण की गई।
विद्यालय केप्रधानाचार्य गंगाराम लवानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि भामाशाहों के सहयोग से सोमवार को विद्यालय में अध्यन करने वाले छात्र -छात्राओं को गर्म जर्सी वितरण की गई।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए संजीत नागर ने कहा कि नर की सेवा ही नारायण की पूजा का सर्वश्रेष्ठ माध्यम है।समाज सेवा के क्षेत्र में लोगों को बढ़ कर अपना योगदान देना चाहिए।
इस अवसर पर सीयाराम मीणा,वेद प्रकाश सेन,उप सभापति मनोहर लाल शर्मा, पूर्व पार्षद धर्मवीर शर्मा, पार्षद सुशीला शर्मा, पार्षद जगदीश यादव, प्रशान्त चौहान मौजूद थे।