लालसोट 30 अप्रैल। राजेश पायलट राजकीय पीजी महाविद्यालय पर सोमवार को भाग्य वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में गर्मी के मौसम में चलाए जा रहे परिंडा अभियान के तहत महाविद्यालय परिसर में परिंडे लगाए गए।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.सुभाष पहाड़िया कहा कि इस गर्मी के मौसम में बेजुबान पक्षियों के लिए पेयजल उपलब्ध कराए जाने के अभियान के तहत परिंडे लगाकर बेजुबानों को पेयजल उपलब्ध कराया जाना बहुत ही पुण्य का कार्य है। उन्होंने भाग्यश्री वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा चलाए जा रहे पर परिंडा अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यह बहुत ही सराहनीय कार्य है। ऐसे पुनीत कार्य में सभी को आगे आना चाहिए। डॉ. पहाड़िया ने इस अवसर पर महाविद्यालय में लगाए गए सभी परिंडो में नियमित जल भर जाने का संकल्प भी दिलाया। महाविद्यालय परिसर में लगाए जाने के दौरान प्राचार्य डॉ. सुभाष पहाड़िया, हनुमान प्रसाद मीना, सह आचार्य, प्रभु लाल मीना, कमलेश शर्मा, रमेश मीना, रमेश शर्मा, रतनलाल मीना अध्यापक सहित मोहन सैनी एवं शिवनारायण मीना, कमलेश त्रिवेदी, राकेश शर्मा, बृजेश सैनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।