सेवा कार्य से बच्चों का मनोबल बढ़ता है और उनमें आगे बढ़ने की भावना बढ़ती हैं : प्रिंसिपल इवान


भारतीय जैन संगठन के तत्वाधान में मांडल व मंडपिया विद्यालय में वितरित किए स्वेटर

भीलवाड़ा।  भारतीय जैन संगठन के तत्वाधान में पूर्व अध्यक्ष रतनलाल टुकलिया के जन्म दिवस पर मंडपिया व मॉडल स्कूल में स्वेटर वितरित किए गए। बीजीएस के अध्यक्ष राजेंद्र गोखरू, संरक्षिका पुष्पा गोखरू ने बताया कि सर्दी के शुरू होते ही जरूरत बच्चों को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडपिया चारणन व राजकीय माध्यमिक विद्यालय मांडल में गरीब व जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए। संगठन मंत्री अनिल कोठारी ने बताया कि टुकलिया साहब के जन्मदिन के अवसर पर बीमार पशुओं की सेवा के लिए दवाइयां तथा गुड खिलाकर उनका भरण पोषण किया। बीजीएस महिला विंग की अध्यक्ष गुणमाला बोहरा व महामंत्री मधु मेडतवाल ने बताया कि भारतीय जैन संगठन समय-समय पर सेवा के ऐसे प्रकल्प करता ही रहता है। मांडल स्थित माध्यमिक विद्यालय में प्रिंसिपल इवान ने कहा कि सेवा कार्य से बच्चों का मनोबल बढ़ता है और उनमें आगे बढ़ने की भावना बढ़ती हैं। मंडपिया स्थित स्कूल में प्रधानाचार्य राकेश जांगिड़ ने सभी का स्वागत सम्मान व इस सेवा कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की ओर कहा की संगठन आगे भी इसी तरह के प्रकल्प करते रहे। इस अवसर पर प्रतिभा एवं शिक्षिका सुश्री कल्पना जैन, हेमंत व्यास, सरोज जैन, रेखा निगम आदि शिक्षिकाएं उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन रामेश्वर नायक ने किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now