नंगे पाव गंगाजल लेकर जलाभिषेक करने जाने वाले शिवभक्तो की सेवा करना परम सौभाग्य व पुनीत कार्य-डाँ. संगम मिश्र
प्रयागराज। सावन के पवित्र पुरुषोत्तम मास में दशाश्वमेध घाट प्रयागराज से गंगा जल भरकर बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में जल चढाने जाने वाले शिवभक्त कावंरियो के जत्थे को प्रथम दिवस से लेकर निरंतर आजतक भाजपा के वरिष्ठ नेता सेट्रल एकेडमी समूह के चेयरमैन डाँ. संगम मिश्र के द्धारा प्रत्येक दिवस सुबह एवं शाम सात्विक नाश्ते एवं भोजन महाप्रसाद का प्रबंध किया जा रहा है। सराय इनायत सेंट्रल एकेडमी स्कूल के सामने रविवार को स्टाल लगाकर शिवभक्तो की सेवा करते हुए स्यमं डाँ. संगम मिश्र कहते है कि सैकडो़ किलोमीटर शिवभक्तो के नंगे पाव जल लेकर जलाभिषेक करने जाते समय शिवभक्तो की सेवा करना परम सौभाग्य और पुनीत कार्य है। इस पुण्य के भागी बनने का सौभाग्य हम सभी को प्राप्त हो रहा है इससे मन प्रफुल्लित रहता है। डाँ. संगम मिश्र के साथ उनके पूरे स्टाफ और कार्यकर्ताओ द्धारा निरंतर सात्विक नास्ते चाय एवं महाप्रसाद भोजन का प्रबंध किया जा रहा है। इस अवसर पर निदेशक एस.के. तिवारी,डाँ. उमेश कुमार मिश्रा, केशव दत्त, घनश्याम,आकाश आदि के साथ भारी सख्यां मे कार्यकर्ता उपस्थित रहते है।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।