आखातीज पर उंट पर बैठ निकला शादी करने


बडोदिया। आखातीज पर उंट पर बैठ कर दुल्हा निकला शादी करने । बिलडी निवासी राहुल मुनिया पुत्र खांतु मुनिया ने अपनी शादी आखातीज पर अलग अंदाज में करके लोगों की चर्चा का विषय बन गया । राहुल के चाचा पुनिया भाई ने बताया कि राहुल के पिताजी नही है तथा उसकी भावना थी कि शादी में ऐसा कुछ करे जिससे आकर्षण का केंन्द्र बने । उसने बताया कि लोग घोडे पर शादी करने जाते है तो राहुल ने उंट पर बारात लेकर जाकर लोगों को यह संदेश दिया कि उंट पर ले जाने से इसके भरण पोषण का खर्च भी मालीक को अच्‍छा मिले तो उंट जैसे पशु का भी रखरखाव हो सके । राहुल की बारात बिलडी से लसोडीया पाडी 12 किमी तक निकली राहुल का विवाह काली से हुआ । बारात में दुल्हा उंट की सवारी कर अलग ही अंदाज में शादी करने निकला तो उसके साथ लगभग 6 उंट पर उसके परिजन बैठे साथ में चल रहे थे वही फील्मीं गीतो की धुन पर बाकी बाराती नाचते गाते साथ में चलते हुए जहां से निकले आकर्षण का केन्द्र बन गए तथा लोग भी इस उंट की बारात में दुल्हे का शादी करने जाने का उत्साह देख कर इस द्रश्य को अपने केमरे में कैद कर रहे थे । ये जानकारी दीपक जैन ने दी।

यह भी पढ़ें :  मोहित ठाकुर बने युवा मोर्चा अध्यक्ष


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now