सवाई माधोपुर 8 सितम्बर। सेवा भारती समिति सवाई माधोपुर द्वारा रणथम्भौर गणेश मेले में श्रद्धालुओं को मौसमी बीमारियों से बचाव एवं उपचार हेतु आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया। आयुर्वेदिक काढे के प्रति लोगों में अत्यधिक उत्सुकता एवं रुझान देखने को मिला।
वरिष्ठ आयुर्वेद विशेषज्ञ एवं सेवा भारती के जिला अध्यक्ष डॉ. बृज बल्लभ शर्मा ने बताया की कोरोना के बाद लोगों में आयुर्वेदिक काढ़े के प्रति रुझान बढ़ा है। सेवा भारती की ओर से प्रति वर्ष गणेश मेले में श्रद्धालुओं को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया जाता है। यह काढ़ा विभिन्न आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां बनफसा, कंटकारी, गिलोय, तुलसी, काली मिर्च, लवंग, वासा कुटकी चिरायता आदि विभिन्न जड़ी बूटियां से बनाया जाता है। जिसका डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, वायरल बुखार, एवं सामान्य सर्दी जुकाम में अत्यधिक प्रभाव होता है एवं मौसमी बीमारियों से बचाने में मदद करता है।
कार्यक्रम में शिवदयाल सिंहल, मुरारी भारद्वाज, विनोद पाराशर, कीर्ति लूथरा, अंकित, जय सिंह, तनुज, रोहित, हेमंत, अंकित, सनी, भीम सिंह, अमन सिंह, योगेंद्र, पवन, सुनील, राजकुमार, कुलश्रेष्ठ, गौरव आदि कार्यकर्ताओं ने सहयोग प्रदान किया।