कुशलगढ़|अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई एवं जोन प्रभारी मोहन हटेला, संभाग एवं जिला प्रभारी विनोद पाठक की स्वीकृति एवं जिला अध्यक्ष धीरज मल डामोर की अनुशंसा पर कांग्रेस सेवादल की जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस पश्चात सेवादल के जिला महासचिव भूरजी भाई मईड़ा, ब्लाक अध्यक्ष राजेश मीणा एवं नगर अध्यक्ष सुमित चरपोटा को नियुक्त किया गया । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सेवादल, एवं जिला कांग्रेस कमेटी सदस्यों तथा ब्लांक कांग्रेस कमेटी की ओर से मनोनीत किए गए सभी पदाधिकारियों को बधाईदी। बधाई देने वालों में कुशलगढ़ विधायक श्रीमती रमीला हुरतींग खड़िया, कांग्रेस पीसीसी सदस्य हंसमुखलाल सेठ , ब्लांक कांग्रेस अध्यक्ष रजनीकांत खाब्या, ब्लांक कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण दामा,सरपंच संघअध्यक्ष कैलाश, युवा कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष श्री रोहित खड़िया, जनपद श्री विजय सिंह खड़िया ,सेवादल के पुर्व ब्लांक अध्यक्ष सहजाद , युवा नेता श्री विजय मईड़ा,नारजी भाई सिंगाड सरपंच, सज्जनगढ़ कुशलगढ़ के वर्तमान सरपंच एवं पूर्व सरपंच पुर्व जनपद नवनियुक्त सेवादल अध्यक्ष राजेश मीणा ,सुमित चरपोटा एवं भुर्जी मईडा को कांग्रेस कार्यकर्ताओंने बधाई दी