रेलवे स्टेशन पर सेवा मण्डल की जल सेवा शुरू


सवाई माधोपुर 12 मई। दिगंबर जैन सेवामंडल चमत्कारजी आलनपुर के सौजन्य से रविवार को रेलवे परिसर स्थित आरएमएस एवं ट्यूरिस्ट कार्यालय के बाहर प्याऊ का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकेन्द्र मीना स्टेशन अधीक्षक थे। जबकि विशिष्ट अतिथि आशाराम मीणा स्टेशन उपअधीक्षक, पृथ्वीराज मीणा सहायक उप निरीक्षक आरपीएफ, सेवामंडल संरक्षक डॉ.शिखर चंद जैन, मोहनलाल कासलीवाल व मनोरमा जैन थी।
प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि सेवा मंडल अध्यक्ष लाड़ली प्रसाद बाकलीवाल, महामंत्री गौरव बज, कोषाध्यक्ष अरुण गोधा व चंद्रमुखी बज ने अतिथियों का तिलक लगा व माल्यार्पण कर भाव भीना अभिनंदन किया।
पुनीत कार्य के प्रारंभ में अतिथियों ने चमत्कार मंदिर के पंडित आशीष जैन शास्त्री के मंत्रोच्चारण के बीच भगवान महावीर की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया। इसके बाद फीता खोलकर एवं अपने हाथों से लोगों को जल पिलाकर प्याऊ का शुभारंभ किया। इस मौके पर यात्रियों व मौजूद लोगों को शर्बत पिलाया गया। संचालन सेवामंडल निदेशक हरसीलाल जैन श्रीमाल ने किया। उन्होने बताया कि प्याऊ पर सुबह 8.30 से सांय 6.30 बजे तक निःशुल्क शीतल जल की व्यवस्था रहेगी।


यह भी पढ़ें :  विकसित भारत संकल्प यात्रा का वर्चुअल समारोह आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now