जिला पुलिस ने किया महंत बलराम महाराज को धमकी देकर चौथ वसूली के मामले का खुलासा
सवाई माधोपुर 10 जनवरी। जिले की पुलिस ने द्वादष ज्योर्तिलिंग मे से एक महाकाल मन्दिर उज्जैन के थानापति एवं जिले के खण्डार क्षेत्र के पादड़ी तोपखना आश्रम निवासी मंहत बलराम महाराज को गैंगस्टर लाॅरेन्स विष्नोई का झुठा गुर्गा बनकर बीस करोड़ की चैथवसुली एवं जान मारने कीे धमकी के सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुऐ महंत के निजी सहायक सहित कुल सात लोगों को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। जबकि मामले में मुख्य आरोपी अभी फरार है।
जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने मीडिया को जानकारी देते हुऐ बताया कि मामले से कुख्यात गैंगस्टर का नाम जुड़ा होने तथा प्रतिष्ठित धार्मिक स्थल के थानापति बलराम महाराज के पैतृक जन्म स्थान पादड़ी तोपखाना आश्रम से संबंधित संगीन मामले को देखते हुए निकटतम मोनिटिरिंग मे अविलम्ब आपराधिक प्रकरण दर्ज कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांषु शर्मा के निकटतम सुपरविजन में जिला सवाई माधोपुर के सायबर टीम सहित चुनिंदा पुलिसकर्मियों का दल गठित किया गया। साथ ही थानापति महंत बलराम महाराज की सुरक्षा की सवंदेनषीलता को देखते हुए अस्थाई रूप से अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये थे।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मंहत बलराम महाराज पुत्र प्रहलाद ब्राह्मण निवासी पादड़ी तोपखाना थाना सवाई माधोपुर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 29 दिसम्बर 2023 को दोपहर करीब 2 बजे अज्ञात मोबाईल नम्बर 7024679192 से फोन आया कि विष्नोई का भांजा बोल रहा हूॅ, तीन दिन के अन्दर बीस करोड़ की व्यवस्था कर देना नहीं तो शरीर को बन्दूक की गोलियों से छलनी कर दूंगा।
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुऐ थानापति मंहत के आश्रम पर भारी संख्या ग्रामीणों के आवगमन एवं अन्य गतिविधियों पर नजर रखने एवं आपराधिक तत्वों के चिन्ह्किरण हेतु सादा कपडों में विषेष पुलिसकर्मियो की एक दर्जन से अधिक टीमें नियोजित की गई। प्रदेष एवं आसपास के क्षेत्रों मे सक्रिय विभिन्न गैग के गुर्गो का चिन्ह्किरण कर करीब चार दर्जन से अधिक आपराधिक तत्वों एवं सैकडो़ संदिग्धों से पूछताछ की गई। प्रदेष मे फोन पर चैथवसूली हेतु धमकी जैसी वारदातों के प्रकरणों मे विभिन्न जेलो मे बन्द आसामाजिक तत्वों के बारे में भी जानकारी संकलित की गई। तकनिकी एवं मानवीय पुलिसिंग की जाकर एक दर्जन से अधिक शहरों मे दबीष की कार्यवाही की गई।
सायबर टीम के द्वारा किये गये प्रयासों के आधार पर पाया कि धमकी मे प्रयुक्त संदिग्ध मोबाईल नम्बर का उपयोगकर्ता सुनील कुमार उर्फ सन्नी पुत्र रमेष चन्द ओड राजपूत निवासी बगदरी जिला श्योपुर मध्यप्रदेष है। इस अपराधी को डिटेन करने हेतु विभिन्न टीमों का गठन कर टोंक, जयपुर, कोटा, आगरा मुरैना, श्योपुर एवं दिल्ली भेजी गई। तकनिकी एवं मुखबिर से मिली महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर नई दिल्ली से उक्त अपराधी को डिटेन करने मे सफलता प्राप्त की।
आरोपी सुनील उर्फ सन्नी से पूछताछ एवं तकनिकी आधार पर प्रकाष मे आये अन्य आरोपियों को पुलिस की विषेष टीमो द्वारा सार्थक प्रयास कर पकड़ने मे सफलता प्राप्त की है। इस सम्पूर्ण वारदात के खुलासे मे अजीत मोगा, सहायक उप निरीक्षक सायबर सेल की अहम भूमिका रही।
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में सुनील कुमार उर्फ सन्नी पुत्र रमेष चन्द ओड राजपूत निवासी बगदरी जिला श्योपुर मध्यप्रदेश, रामलखन उर्फ लखन गूर्जर पुत्र मोहन लाल गूर्जर निवासी पादड़ी तोपखान खण्डार, नरेष पुत्र रमेष लुहार निवासी कनापुर जिला श्योपुर मध्यप्रदेष, धरमू उर्फ धर्मसिंह उर्फ मथुरा पुत्र मोहन लाल निवासी पादडी तोपखाना खण्डार, प्रदीप सिकरवार पुत्र रामदास सिकरवार निवासी गलेथा तह जोरा थाना बागचनी जिला मुरैना मध्यप्रदेष, विजेन्द्र पुत्र भेरूलाल मेघवाल मौहल्ला, गोरधनपुरा, रामदेव मन्दिर के पास नान्ता कोटा, उमेष पाठक पुत्र सत्यनारायण निवासी बजरगं बिहार काॅलोनी खण्डार तथा सनसनीखेज आपराधिक घटनाक्रम का मुख्य सूत्रधार सुनील उर्फ सन्नी जो लोगों से लाॅन दिलवाने एवं मोबाईल टाॅवर लगवाने की आपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहा है वर्तमान मे चाकसू जयपुर निवासी शामिल हैं।
उन्होने बताया कि सुनील उर्फ सन्नी द्वारा अपने साथी मुरैना निवासी मनोज सिकरवार के सहयोग से षडंयत्र रच कर थानापति मंहत के निजी सहायक रामलखन उर्फ लखन एवं अन्य कर्मचारियों की मदद से आपराधिक घटना को अंजाम दिया गया।
गिरफ्तार किये आरोपियों से विषेष टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है जिससे अन्य आपराधिक घटनाओं का खुलासा होने की संभावना है।
मामले का खुलासा करने तथा आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अनिल डोरिया वृताधिकारी वतृ सवाई माधोपुर ग्रामीण, दिनेष कुमार थानाधिकारी खंडार सवाई माधोपुर,
लखन खटाना थानाधिकारी थाना मलारना डूंगर, ईश्वर सिंह उप निरीक्षक थाना खण्डार, राजवीर सिंह उप निरीक्षक, टीनू सोगरवार, फैयाज सहायक उप निरीक्षक, लक्ष्मण सिंह हेड कानि, विजय सिंह कानि थाना मानटाउन, राजकुमात कानि सायबर सेल, बलबीर हेड कानि चैकी छान, इरफान कानि चैकी बहरावडा खुर्द, नरेन्द्र कानि 954 चैकी बहरावडा खुर्द
अमृत कानि चैकी बहरावडा खुर्द, गजानन्द कानि चैकी छान, बाबुलाल कानि थाना खंडार, योगेष कानि थाना खण्डांर, षिषुपाल कानि थाना खण्डार, मुलाराम कानि थाना खण्डार, मुकेष कानि थाना चैकी छान, अमृत चन्द हेड कानि थाना खण्डार शामिल हैं।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।