श्यामोली गांव में सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन


बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। सवाईमाधोपुर, मलारनाडूंगर (तहसील) के श्यामोली गांव में आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह का वर्णन करते हुए पंडित विजय कुमार शास्त्री ने भगवान के नाम की महिमा का बखान किया उन्होंने बताया कि भाव पूर्ण संकीर्तन करने पर ही प्रभु का सानिध्य प्राप्त होता है जो जीव हरि का संकीर्तन करेगा उसकी मुक्ति ,समस्त पापों का क्षय करके अवश्य होगी लेकिन उसको भगवद चरणारविंद में संपूर्ण रूप से आत्म समर्पण करना पड़ेगा भगवान की भक्ति, भक्तों का सत्संग और नाम संकीर्तन इस कलयुग में सबसे सुगम और सुलभ उपाय है ।कथा में अजामिल चरित्र , प्रहलाद चरित्र, नरसिंह भगवान के अवतार की कथा, और भगवान वामन के अवतार की वर्णन किया गया। कथा सुनने हेतु आस पास के गांवों से सैकड़ों श्रद्धालु कथा में आकर कथा का आनंद ले रहे हैं।कल के प्रसंग में श्री राम अवतार ,श्री राम सीता विवाह एवम श्री कृष्ण अवतार की कथा का वर्णन किया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now