अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में हुआ राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ


सच्ची लगन एवं मेहनत से ही होगा लक्ष्य निर्धारित – उप जिला कलेक्टर बृजेंद्र मीणा

गंगापुर सिटी। समाज सेवा के माध्यम से स्वयंसेविकाओं के व्यक्तित्व का समुचित विकास करने के उद्देश्य से अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का सप्त दिवसीय विशेष शिविर का शुक्रवार को प्रारंभ हुआ। शिविर का उद्घाटन गंगापुर सिटी उप जिला कलेक्टर बृजेंद्र मीणा के मुख्य आतिथ्य में ध्वजारोहण कर लक्ष्य गीत के साथ हुआ।

इस अवसर पर सकारात्मक ढंग से अपने भविष्य निर्माण के लिए स्वयंसेविकाओं को प्रेरित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेविकाओं को सृजनात्मक और रचनात्मक सामाजिक कार्यों की ओर प्रवृत्त करने का माध्यम है। इसके द्वारा अच्छे नागरिक के कर्तव्य होने का अनुभव होता है एवं समाज में परिवर्तन लाने और उसे समुन्नत करने के लिए श्रेष्ठ आधार है। स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए महाविद्यालय सचिव अरविंद गोयल पत्रकार ने स्वयंसेविकाओं को बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थी जीवन से ही समाज उपयोगी कार्यों में रत रहने एवं उनमें समाज सेवा या राष्ट्र सेवा के गुणों को विकसित करने का सर्वश्रेष्ठ माध्यम है।तथा कैरियर निर्माण के लिए सच्ची लगन तथा मेहनत के साथ अपने उज्जवल भविष्य को उन्नत करने के बारे में बताया।अग्रवाल शिक्षण संस्थान महामंत्री गिर्राज प्रसाद गुप्ता अकाउंटेंट ने कहा कि हमारा उद्देश्य शिक्षा के साथ समाजसेवा भी होना चाहिए जिससे हमारा आत्मविश्वास, धैर्य बढ़ता है तथा हमारे अंदर नेतृत्व कौशल का विकास होता है । महाविद्यालय प्राचार्य डॉ बृजेंद्र सिंह गुर्जर ने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना कर्म के महत्व को प्रदर्शित करके युवा पीढ़ी को स्वावलंबन की दिशा की ओर अग्रसर करती है। कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार जांगिड़ ने सात दिवसीय कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।संचालन नवीन कुमार मित्तल द्वारा किया गया। इस अवसर पर अग्रवाल कन्या महाविद्यालय शिक्षा समिति सदस्य शंभू दयाल इनायती वाले, महाविद्यालय के व्याख्याता प्रो. संतोष मंगल ,डॉ प्रवीण कुमार, डॉ संजय चौबे, जीवन सिंह, योगिता जैन, जगन्नाथ रेगर, उमाकांत शुक्ला, रिद्धि खंडेलवाल, निशा गोयल, मेघा गुप्ता, अमित खंडेलवाल, उदय सिंह एवं समस्त स्वयं सेविकाएं उपस्थित थी । शिविर के प्रथम दिन महाविद्यालय में स्वयंसेविकाओं द्वारा श्रमदान किया गया जिसमें कचरे को एकत्रित किया गया, पेड़ पौधों को पानी दिया गया।

यह भी पढ़ें :  शिक्षा विभाग के 51 पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों की चुनावी अति आवश्यक बैठक


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now