एसआरपीजी में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारम्भ


नदबई, 26 दिसम्बर।कस्बे के एसआरपीजी महाविद्यालय में गुरुवार को सात दिवसीय एनएसएस शिविर शुरु हुआ। जिसका शुभारम्भ प्रबंधक अजय कटारा, पार्षद हरीश कटारा, डॉं मृत्युंजय शर्मा ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया। बाद में प्रबंधक अजय कटारा ने स्वच्छ भारत-विकसित भारत का आहृवान करते हुए विकसित भारत के लिए प्रत्येक भारतीय की जीवन शैली में सुधार करने को कहा। वही, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन विकसित भारत 2047 को पूर्ण करने में प्रत्येक व्यक्ति को सहयोग करने का संकल्प दिलाया। शिविर में एनएसएस प्रभारी अतर सिंह, बालकृष्ण शर्मा व किशनसिंह, डॉं अनूप शर्मा, आरती कटारा, परमानंद पाठक, महेशचंद शर्मा मौजूद रहे। शिविर का संचालन रामदेव कटारा ने किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now