कांग्रेस की सात गारन्टी संवाद सभा एक गारन्टी आप भी देवे की काँग्रेस को जीताएंगे-राठौर


कांग्रेस की सात गारन्टी संवाद सभा एक गारन्टी आप भी देवे की काँग्रेस को जीताएंगे-राठौर

बांसवाड़ा| तलवाडा गांव के महाराणा प्रताप सर्कल पर बुधवार को कांग्रेस की सात गारन्टी संवाद सभा हुई जिसमें कार्यकर्ताओं ने नुक्कड़ नाटक कर सात गारन्टी की रौचक प्रस्तुति दी साथ है नृत्य, गीत के माध्यम से कांग्रेस की उपलब्धियां बताई। इस अवसर पर आयोजित सभा मे

सह प्रभारी, राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि कांग्रेस इस सभा में सात गारन्टी लेकर उपस्थित हुई है महँगाई राहत कैम्प के माध्यम से आम लोगों के जीवन में बदलाव लाए। देश मे राजस्थान पहला राज्य बना जिसने लोगों के जीवन मे परिवर्तन किया। उन्होंने कहा कि माताएं घरों की मुखिया है जिनके खाते मे सीधे दस हज़ार रुपए जमा होंगे। उन्होंने गुजरात से तुलना करते हुए कहा कि वहा 1200 रुपए में सिलेंडर मिलता है कांग्रेस पार्टी चुनाव जीती तो सभी परिवारों को 500 रुपए में देंगी। उन्होंने कहा कि एक गारन्टी भी आप देवे की काँग्रेस को वोट देंगे और राजस्थान मे कांग्रेस की सरकार बनाएंगे। पीसीसी सदस्य जगदीश श्रीमाली ने कहा कि पार्टी के टिकट हम सभी मांगते है नहीं मिलता तो भी पार्टी हमारी मान है सम्मान है। उन्होंने कहा कि एक जुट होकर हमे बीजेपी की साम्प्रदायिकता को रोकना है। उन्होंने काव्यात्मक भाषण में कहा कि तलवाडा का गौरव बनाए रखे। पूर्व सांसद आर सी खूँटीया ने जोशीले भाषण में कहा हमने जो भी गारन्टी दी वो पूरी की बीजेपी ने सरकार आने पर हर खाते मे 15 लाख रुपए देने, हर साल 2 करोड़ रोज़गार देने,विदेश से काला धन लाने की बात कही ,आज कच्चा पेट्रोल डीजल सस्ता है लेकिन हमको महंगा मिलता है जबकि 35 रुपए लीटर देने की बात कहते थे बीजेपी ने कोई भी वादे पूरे नहीं किए और अब इनको जुमले कहते है। अशोक गहलोत ने अपने सारे वादे पूरे किए है। उन्होंने कहा कि जो लोग कहते है हम हर बार सरकार बदल देते है वे इस बार गलत साबित होंगे।सह प्रभारी निमोम ने गारन्टी की चर्चा करते हुए कहा कि महिलाओं को जो 10 हज़ार रुपए की गारन्टी दी है उससे महिलाएं दूसरों पर निर्भर नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि 2 रुपये किलो गोबर सरकार खरीदेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस त्याग करने वाली पार्टी है। प्रभारी जाहिदा शबनम ने भगवानों के नारे लगवाते हुए कहा कि अभी भाई दूज गया भाइयों ने गारन्टी दी अब उन्होंने प्रियंका के नारे लड़की हूं लड़ सकती हूं जिक्र करते हुए कहा कि महिलाएं इस बात की गारन्टी देवे कि गढ़ी के प्रत्याशी को मत दिलवाकर विजयी बनावे। गढ़ी विधानसभा के प्रत्याशी शंकरलाल चरपोटा ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए काँग्रेस को वोट देवे।
प्रारम्भ मे जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र पंड्या ने उद्बोधन भाषण दिया। सभी अतिथियों का माल्यार्पण करके और साफा बांधकर अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट मनीष उपाध्याय, आशीष मेहता, नवाब फौजदार, प्रेम प्रताप मालवीया, जिला सोशल मीडिया प्रभारी भारत दोसी, पूर्व प्रधान प्रज्ञा, कल्पना कटारा, हंतोक चरपोटा ,गायत्री खांट, लोकेश शुक्ला, जितेन्द्र पंड्या, जिला प्रवक्ता ईमरान खान,शाहिद मंसूरी प्रदीप भट्ट महिपाल,भगवती गिरीश उपाध्याय आदि उपस्थित रहे। संचालन ब्लॉक अध्यक्ष विनोद दादा पाठक ने किया और आभार कृष्ण पाल सिंह सिसोदिया ने माना। ये जानकारी एडवोकेट मनीष उपाध्याय ने दी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now