घायलों को उपजिला चिकित्सालय में कराया भर्ती, पांच घायलों को किया जिला चिकित्सालय रैफर
नदबई, 15 सितम्बर।नदबई लुहासा बाईपास चौराहें समीप अचानक असंतुलित होकर दो गाडियों की भिड़न्त होने के चलते तीन महिला सहित सात जनें घायल हो गए। घायलों को नदबई उपजिला चिकित्सालय सहित अलग-अलग चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। बाद में गंभीर स्थिति के चलते तीन महिला सहित पांच जनों को जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया।
विभागीय सूत्रों की मानें तो नदबई क्षेत्र के गांव खेडिया जगा निवासी कुन्दन जाटव पुत्र हरिया जाटव अपने पुत्र जयसिंह व मनोज की शादी पक्का करने के लिए परिजनों के साथ कठूमर गोद भराई करने जा रहा। इसी दौरान नदबई लुहासा बाईपास पर दूसरी गाडी की भिड़न्त से हादसा हो गया। जिसमें कुन्दन जाटव सहित पप्पी जाटव पुत्र गजेन्द्र जाटव, जयसिंह पुत्र कुंदन जाटव, राजभारती पत्नी मनीष जाटव, हरिया जाटव पुत्र रेखा जाटव सहित दूसरी गाडी में सवार अंजना सिंह पत्नी सहाब सिंह व नेहा पत्नी अनुभव प्रताप सिंह घायल हो गए। समीपवर्ती लोगों ने घायलों को नदबई उपजिला चिकित्सालय सहित अलग-अलग निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां घायलों का उपचार करते हुए उपजिला चिकित्सालय से कुन्दन जाटव, पप्पी जाटव व हरिया जाटव एवं निजी चिकित्सालय से अंजना सिंह व नेहा को जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया। इस संदर्भ में समाचार लिखे जाने तक पुलिस में मामला दर्ज नही हुआ।