सर्व समाज की ओर से प्रशासन को 7 दिन का अल्टीमेट दिया गया है
सवाई माधोपुर ।सात वर्षीय कार्तिक सुमन की बाघिन के हमले से हुई मौत के बाद लगातार विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है। इसी बीच सर्व समाज की ओर से प्रशासन को 7 दिन का अल्टीमेट दिया गया है। सर्व समाज के प्रमुख लोगों की ओर से वन विभाग व जिला प्रशासन को सात दिन में सभी मांगे पूरी करने का अल्टीमेटम नहीं दिया है, मांगे पूरी नहीं करने पर सर्व समाज की ओर से रणथंभौर टाइगर रिजर्व के मुख्य गेट पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किए जाने की चेतावनी दी है। इसे लेकर सर्व समाज की ओर से एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमें सर्व समाज की ओर से कई बिंदुओं पर चर्चा की गई।
प्रेसवार्ता के दौरान सैनी समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष सचिन सैनी ने बताया कि बाघ के हमले से 16 अप्रैल को दिन मौत हो गई। जिसके पांच दिन बीतने के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं की गई है। सैनी ने बताया कि सर्व समाज की ओर से कार्तिक सुमन के परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा, एक परिजन को सरकारी नौकरी और त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए व्यापक बंदोबस्त किए जाने की मांग की है। सैनी ने बताया कि 7 दिन के भीतर अगर प्रशासन की ओर से सभी मांगे नहीं मांगी गई तो सर्व समाज के सैकड़ो की तादाद में लोग गणेश धाम गेट पर पहुंचेंगे। यहां पहुंचकर वह देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों का रास्ता रोकेंगे और रणथम्भौर में अनिश्चितकाल तक पर्यटन गतिविधियां नहीं होने देंगे। इस दौरान शिवसेना हिंदुस्तान के नेता जितेंद्र सिंधी उर्फ़ जीतू ने बताया कि सर्व समाज की ओर से 7 वर्षीय बालक कार्तिक सुमन की परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए एक मुहिम चलाई जा रही है। सिंधी ने सभी लोगों से कार्तिक सुमन के परिवार के लिए कम से कम एक रूपए की आर्थिक मदद देने की अपील की है। वहीं करणी सेवा की प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सिंह खजूरी ने कहा कि वन विभाग की मनमानी के चलते श्रद्धालुओं को त्रिनेत्र गणेश मंदिर जाने से रोका जा रहा है। श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा के प्रशासन की ओर से माकूल इंतजाम किए जाएं और उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाए। ऐसी घटनाएं भविष्य में ना हो इसे लेकर भी वन विभाग की ओर से वन विभाग को लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।


2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।