बांसवाड़ा| उत्तम तप धर्म के सातवें दिन आज प्रातः 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर 1008 भगवान महावीर समवशरण जैन मंदिर सुखोदय तीर्थ नसिया जी मैं विशेष शांति धारा अभिषेक के बाद चातुर्मास पंडाल में गंनगोटी मैं श्रीजी का अभिषेक शांति धारा आर्यिका 105 श्री पवित्र मति माताजी के सानिध्य में बड़े भक्ति भाव से उपस्थित सभी श्रद्धालुओं द्वारा एवं व्रत उपवास करने वाले संस्कार शिविर में शिविरार्थियों द्वारा अभिषेक किया गया आज प्रथम अभिषेक करने का सौभाग्य पंचोरी संकल्प कैलाश पंचोरी अंकित रमेश को प्राप्त हुआ आज माता जी के सानिध्य में एवं पंडित रमेश चंद्र गांधी मोनू भैया मुंगावली वाले व राशि दीदी वीणा दीदी की दिशा निर्देशन में भगवान मुनि सूवतनाथ का विधान एवं 10 लक्षण विधान के अर्घ्य चढ़ाए गए विधान के द्रव्य दान पुण्यार्जक शाह गिरीश चंद्र बदामी लाल को सौभाग्य प्राप्त हुआ इस अवसर पर सोधर्म इंद्र नितेश मीठालाल कुबेर इंद्र विजेंद्र हीरालाल बागीदौरा सनत इंद्र गांधी विरल संजय महेंद्र इंद्र नानावटी सुभाष पन्नालाल एवं जयमाला का द्रव्य चढ़ाने का सौभाग्य सुखोदय ग्रुप को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर माताजी ने अपने प्रवचन में कहा कि उत्तम तप धर्म कहता है कि “यदि तपन सहलोगे तो पतन के गर्त से बच जाओगे। प्रवचन के बाद 16 कारण पूजन नंदीश्वर दीप पूजन सरस्वती पूजन बड़े भक्ति भाव से वाद्य यंत्रों के मधुर स्वर लहरों के साथ भक्तों द्वारा की गई दोपहर में तत्वार्थ सूत्र के वाचन के बाद शाम को माता जी द्वारा प्रतिक्रमण कराया गया प्रतिक्रमण के बाद मोनू भैया द्वारा 48 दीप विधान के दीप प्रज्जवलित मंत्र उच्चारण के साथ करवाएंगे इस अवसर पर भगवान की प्रथम आरती करने का सौभाग्य वाले का बालिका मंडल नौगामा को प्राप्त हुआ एवं नवयुवक मंडल द्वारा धार्मिक गीतों पर गरबे किए गए राशि दीदी द्वारा तप धर्म पर मंगल प्रवचन किया गया।चातुर्मास कमेटी अध्यक्ष निलेश जैन राजेंद्र गांधी नरेश जैन ने बताया कि अभी नौगामा नगर में 110 उपवास करने वाले शिविरार्थी पांच 10 16 उपवास व्रत नियम कर रहे हैं उक्त जानकारी जैन समाज प्रवक्ता सुरेश चंद्र गांधी द्वारा दी गई।