मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राजीविका ‘‘सखी सम्मेलन’’आयोजित स्वंय सहायता समूहों की महिलाओें के लिए की कई घोषणाएं

Support us By Sharing

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राजीविका ‘‘सखी सम्मेलन’’ आयोजित
स्वंय सहायता समूहों की महिलाओें के लिए की कई घोषणाएं

सवाई माधोपुर, 18 अगस्त। ग्रामीण विकास विभाग राजस्थान की ओर से मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) के एक दिवसीय ‘‘सखी सम्मेलन’’ सीतापुरा जयपुर स्थित जेईसीसी सभागार में आयोजित किया गया। इसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से राजीविका स्वयं सहायता समूहों की करीब 20 हजार महिलाओं ने भाग लिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजीविका का गठन प्रदेश में महिलाओ को आर्थिक-सामाजिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने एवं उनके सशक्तीकरण के लिए किया गया है। राजीविका के माध्यम से 43 लाख 51 हजार परिवारों की महिलाओं को जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य किया गया है। राजीविका से जुड़ने के बाद ग्रामीण महिलाओं के जीवन स्तर में सकारात्मक सुधार आया है। एमएनआईटी द्वारा किए गए अध्ययन के अनुसार 1 लाख रुपए का ऋण लेकर आजीविका संवर्धन करने वाली 20 प्रतिशत राजीविका महिलाओं के परिवार गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं। इससे उन्हें भौतिक सुख सुविधा, पक्के घर, बच्चों को अच्छी शिक्षा, संसाधन वाहन खरीदने का अवसर मिला है। उनके आत्मविश्वास और सामाजिक स्थिति में भी सकारात्मक बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि सखी सम्मेलन के जरिए ये महिलाएं एक दूसरे के अनुभवों से सीखेंगी और उनके सशक्तीकरण के प्रयासों को और गति मिलेगी।


इस मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा एसएचजी महिलाओं को राजीविका की विभिन्न योजनाओं में चौकों का वितरण किया गया और साथ ही इन महिलाओं के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की।
मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट कार्यों के लिए राजीविका के विभिन्न कैडर की महिलाओं को पुरस्कृत भी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न जिलों से आई राजीविका स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से सीधा संवाद भी किया।
जिला स्तरीय सखी सम्मेलन रामसिंहपुरा स्थित राजीव गाँधी क्षेत्रीय प्राकृतिक संग्रहालय में जिला प्रमुख सुदामा मीणा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार एवं अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी अजीत सहरिया ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली जिले के स्वयं सहायता समूहों की राजीविका के विभिन्न कैडर बैंक सखी,कृषि सखी सक्रीय महिला, बीसी सखी,क्लस्टर मैनेजर, पुस्तक संचालक, व माता रानी सीएलफ अध्यक्ष निर्मला देवी कविता मीना, सहित 22 महिलाओं को पुरस्कृत भी किया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर जितेंद्र सिंह नरूका, नगर परिषद सभापति राजबाई बैरवा, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक पंकज मीना, राजीविका जिला प्रबंधक मनोहर लाल बैरवा, जनप्रतिनिधि एवं स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हुई अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *