सिर पर कुल्हाड़ी से किए कई वार जिससे वृद्ध मौत
लालसोट 28 जुलाई। क्षेत्र के झांपदा थाना इलाके के रतनपुरा गांव में एक युवक द्वारा कुल्हाड़ी से एक वृद्ध की हत्या करने का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार युवक ने वृद्ध व्यक्ति के सिर पर कुल्हाड़ी से कई वार किये जिससे वृद्ध बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। जैसे ही इसकी खबर आसपास के लोगों को मिली तो मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को दबोच लिया। साथ ही घायल व्यक्ति को लहूलुहान हालत में लालसोट जिला हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद हालात गंभीर होने पर उसे जयपुर के लिए रैफर कर दिया। लेकिन बुजुर्ग कानाराम मीणा ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया बताया।
झांपदा थानाधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि आरोपी युवक मृतक कानाराम के घर हमेशा आया जाया करता है। आरोपी युवक रतनपुरा गांव में स्थित कानाराम मीणा के घर आया हुआ था। इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई और कहासुनी इतनी बढ़ गई कि आरोपी युवक ने पास में पड़ी कुल्हाड़ी से कानाराम मीणा के सिर पर वार कर दिए। आरोपी युवक को डिटेन कर लिया गया है।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।