भीलवाड़ा। श्रीनगर माहेश्वरी सभा भीलवाड़ा की पदाधिकारी बैठक महेश शिक्षा सदन में केदार गगरानी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमे उपस्थित पदाधिकारी, विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारी, नगर महिला एवं युवा संगठन अध्यक्ष/मंत्री द्वारा विचार-विमर्श कर कई निर्णय लिए गए। बैठक भगवान महेश की मौखिक पूजा अर्चना के साथ आंरम्भ की गई। अध्यक्ष गगरानी ने बताया की बैठक मे महेश नवमीं महोत्सव 2025 के आयोजन की रूप रेखा पर विचार विमर्श, रक्तदान शिविर एवं नए कार्यक्रम महासभा के फ्लैगशिप कार्यक्रम के अंतर्गत महिला आत्म रक्षा हेतु उड़ान कार्यक्रम एवं कवि सम्मेलन, महेश नवमी संयोजक एवं सह संयोजक के नाम पर चर्चा की गई। मंत्री संजय जागेटिया ने बैठक में सर्वाईकल कैंसर की तृतीय टीकाकरण शिविर के आयोजन कि जानकारी दी। साथ ही समाज के एक लाख से कम आय वर्ग के माहेश्वरी परिवारों का सामूहिक बीमा, भीलवाडा नगर में क्षेत्रीय सभाओ का विस्तार, विज़न माहेश्वरी आरएएस सेमिनार आयोजन पर चर्चा की गई। बैठक मे नगर संरक्षक केदार जागेटिया, उपाध्यक्ष अभिजीत सारडा, महावीर समदानी, प्रहलाद नुवाल, अर्थमंत्री गोपाल नराणीवाल, संगठन मंत्री प्रमोद डाड, सह सचिव विनय माहेश्वरी, राजेंद्र तोषनीवाल, सुरेश कचोलिया, सुरेश आगाल, सुरेश पोरवाल, मनोज नवाल, राकेश काबरा, दिनेश राठी, दीपक समदानी, जगदीश काष्ट, नगर महिला मंडल अध्यक्ष डॉ. सुमन सोनी, नीलम दरगड़, नगर युवा संगठन अध्यक्ष अर्चित मूंदड़ा, मंत्री अंकित लाखोटिया आदि उपस्थित थे।