सवाई माधोपुर 12 जून। जिला मुख्यालय पर सर्किट हाउस के पीछे से भूतेश्वर महादेव रोड़ (नमोकार नगर) से सैनी छात्रावास होते हुए जीनापुर को जाने वाले हाईवे पर 3 महीने से सीवरेज से लीकेज हो रहे गन्दे व बदबूदार पानी की समस्या का समाधान के लिए सीवर लाईन को तो ठीक नहीं किया गया। बल्की सड़क से पानी निकालने के लिए नाली खोदकर छोड़ दिया गया।
जानकारी के अनुसार काॅलोनी निवासी महेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि सीवर लाईन से गंदे पानी के सड़क पर फैलने की खबर अखबार में प्रकाशित होने पर रूडिप प्रशासन ने जेसीबी द्वारा रोड़ को क्रॉस करते हुए खाइनुमा बड़ी नाली खोदकर छोड़ दिया। जिससे अब चैपहिया वाहन भी नहीं निकल पा रहे हैं। उन्होने बताया कि सीवरेज डिपार्टमेंट की कार्य प्रणाली ने समस्या का निराकरण करने की अपेक्षा कोढ़ में खाज के समान और बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है। उन्होने प्रशासन से सीवरेज लाईन को दुरूस्त कराकर काॅलोनी वासियों की समस्या का समाधान कराने की मांग की है।
आलनपुर निवासी ललित शुक्ला, लोकेश शर्मा, राजीव जैन ने बताया कि स्थानीय रघुनाथ जी के मन्दिर के पास सीवर लाईन के चैम्बर से लगातार पानी निकलते रहने से मन्दिर के पास गन्दगी फैली हुई है। इससे मन्दिर आने जाने वाले तथा काॅलोनी वासियों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होने सीवरेज लाईन को सही करवाकर समस्या का समाधान करने की मांग की है।