सवाई माधोपुर 9 जून। जिला मुख्यालय पर करोड़ों रूपया खर्च कर डाली गई सीवरेज लाईन लोगों के लिए सुविधा से ज्यादा दुविधा बनती नजर आ रही है।
लोगों ने बताया कि पहले सीवरेज लाईन निर्माण के समय जिला मुख्यालय पर मुख्य मार्गों के साथ ही हर गली मोहल्ले में सड़कों को खोदा गया था। सीवरेज लाईन का कार्य पूर्ण हो जाने के बाद भी सभी जगह आज भी सड़कों पर गड्ढों को देखा जा सकता है।
लोगों ने बताया कि आमजन जिला मुख्यालय पर जहाँ टूटी सड़कों से पहले ही परेशान हैं। वहीं अब सीवरेज लाईन के चेम्बर भर जाने से सीवरेज लाईन का पानी सड़कों पर आ जाने से लोगों का जीना मुहाल हो रहा है।
सर्किट हाउस के पीछे नमोकार नगर में रहने वाले महेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि सर्किट हाउस के पीछे से भूतेश्वर महादेव रोड़ से सैनी छात्रावास होते हुए जीनापुर को जाने वाले हाईवे पर सनफ्लावर स्कूल के पास सीवरेज से गन्दा व बदबूदार पानी लीकेज हो रहा है। जिसे लगभग 3 महीने हो गये हैं। लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। आये दिन बाईक चालक स्लिप होकर घायल हो जाते हैं। वहीं दुर्गन्ध से लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा हैं। उनका कहना है कि आने वाले मानसून के सीजन में शायद यहाँ रहना भी मुश्किल हो जायेगा।
इसी प्रकार आलनपुर तेली मोहल्ला निवासी प्रमोद शर्मा ने बताया कि सीवरेज लाईन के निर्माण के बाद से मोहल्ले में सड़कों की स्थिति ऐसी हो गई है कि गांव के कच्चे रास्ते भी इनसे लाख गुना बेहतर नजर आते हैं। वहीं सीवरेज के लीकेज से सड़कों पर फैल रहा गंदा पानी लोगों को नारकीय जीवन जीने को मजबूर कर रहा है। उन्होने कहा कि इनके कारण मौसमी बीमारियों के फैलने का खतरा भी बना रहता है। वहीं मानसून के मौसम में यहाँ पूरी सड़क ही नाला बन जाती है। ऐसे में लोगों को आने जाने के लिए भी मार्ग नहीं मिल पाता है।
महेन्द्र कुमार जैन एवं प्रमोद शर्मा ने बताया कि सीवरेज विभाग को शिकायत करते हैं तो वो कहते हैं कि नगर परिषद करेगी और नगर परिषद को कहते हैं तो कोई सुनवाई नहीं होती है। उन्होने जिला प्रशासन से नगर परिषद को निर्देशित कर सीवरेज लाईनों की सफाई करवाकर मानसून से पहले समस्या का समाधान कराने की मांग की है।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.