सवाई माधोपुर 10 दिसम्बर। जिला मुख्यालय पर नगर परिषद क्षेत्र में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बस स्टेण्ड पर राहगीरों एवं आमजन के लिए पानी पीने का एकमात्र साधन हैडपम्प है। जिसके नजदीक ही सिवरेज के रिसाव से महीनों से गन्दा पानी आ रहा है।
पार्षद जिनेन्द्र शर्मा ने बताया कि हेण्डपम्प के नजदीक सीवरेज के गंदा पानी आने से आमजन को पानी की समस्या आ रही है वहीं गलती से हेण्डपम्प का पानी पीने पर लोगों को बीमारी का खतरा बना हुआ है।
पूर्व पार्षद एवं भाजपा नेता विजय सिंह मीणा ने बताया कि हेण्डपम्प के नजदीक सीवरेज के रिसाव से गंदा पानी आने की शिकायत जलदय विभाग में भी कर चुके हैं। लेकिन अब तक कोई उचित कार्यवाही नहीं की जा रही है।
हेण्डपम्प के पास सीवरेज का रिसाव
