सवाई माधोपुर 10 दिसम्बर। जिला मुख्यालय पर नगर परिषद क्षेत्र में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बस स्टेण्ड पर राहगीरों एवं आमजन के लिए पानी पीने का एकमात्र साधन हैडपम्प है। जिसके नजदीक ही सिवरेज के रिसाव से महीनों से गन्दा पानी आ रहा है।
पार्षद जिनेन्द्र शर्मा ने बताया कि हेण्डपम्प के नजदीक सीवरेज के गंदा पानी आने से आमजन को पानी की समस्या आ रही है वहीं गलती से हेण्डपम्प का पानी पीने पर लोगों को बीमारी का खतरा बना हुआ है।
पूर्व पार्षद एवं भाजपा नेता विजय सिंह मीणा ने बताया कि हेण्डपम्प के नजदीक सीवरेज के रिसाव से गंदा पानी आने की शिकायत जलदय विभाग में भी कर चुके हैं। लेकिन अब तक कोई उचित कार्यवाही नहीं की जा रही है।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।