मजीद बागवान बने रकमा के शाहपुरा ब्लॉक अध्यक्ष


शाहपुरा। राजस्थान अधिकारी कर्मचारी माइनॉरिटी एसोसिएशन (रकमा) की सरपरस्ती में शाहपुरा ब्लॉक के अल्पसंख्यक अधिकारी और कर्मचारियों की एक आवश्यक बैठक का आयोजन मदरसा गरीब नवाज, असावा कॉलोनी में किया गया। बैठक की शुरुआत मौलाना सिराज शाह द्वारा कुरान की तिलावत से की गई।

बैठक में रकमा के भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष मोहम्मद सलीम डायर ने संगठन की कार्यप्रणाली, उद्देश्य और उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस प्रकार यह संगठन अल्पसंख्यक अधिकारी-कर्मचारियों के हितों की रक्षा करता है और उन्हें एकजुट करता है।

रकमा के प्रदेश संगठन महासचिव असद मलिक ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में राजकीय सेवा में कार्यरत अल्पसंख्यक कर्मचारियों को सजग रहने और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने का आह्वान किया। उन्होंने संगठन के माध्यम से कर्मचारियों के विकास और सहयोग को आवश्यक बताया।

बैठक में प्रधानाचार्य मोहब्बत अली कायमखानी ने शिक्षा के क्षेत्र में शाहपुरा ब्लॉक के लिए नवाचारों पर चर्चा करते हुए शिक्षकों से सुझाव मांगे। वहीं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डूंगला (चित्तौड़गढ़) जब्बार खान देशवाली ने शिक्षा से वंचित बच्चों को विद्यालय से जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया और संगठन से जुड़ने की अपील की।

संगठन के कानूनी सलाहकार ने कर्मचारियों को अपने अधिकारों के लिए संघर्ष के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का भी ईमानदारी से निर्वहन करने की सलाह दी।

यह भी पढ़ें :  भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा 12 सितंबर से 15 सितंबर तक भीलवाड़ा जिले मे

बैठक के अंतिम चरण में शाहपुरा ब्लॉक अध्यक्ष का चुनाव निर्वाचन अधिकारी प्रधानाचार्य अब्दुल रहमान रंगरेज की देखरेख में संपन्न हुआ। सर्वसम्मति से अब्दुल मजीद बागवान को ब्लॉक अध्यक्ष चुना गया।

इसके साथ ही ब्लॉक कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए अन्य पदों पर नियुक्तियां की गईंरू

ब्लॉक उपाध्यक्षरू इस्माइल खां कायमखानी
ब्लॉक सचिवरू प्रधानाचार्य अशरफ शेख
ब्लॉक सह सचिवरू अनवर उल हक मंसूरी
कोषाध्यक्षरू महबूब बिसायती
कार्यालय सचिवरू वरिष्ठ अध्यापक आसिफ पिनारा
संयुक्त सचिवरू अध्यापक सद्दीक मोहम्मद रंगरेज
संगठन सचिवरू वरिष्ठ अध्यापक अब्दुल वकील शेख
प्रवक्ता एवं सोशल मीडिया प्रभारीरू अध्यापक मोहम्मद सफीक पठान
कार्यक्रम के अंत में महा समिति सदस्य इकरामुल हक अंसारी ने सभी उपस्थित सदस्यों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया और संगठन को मजबूत बनाने के लिए सहयोग की अपेक्षा जताई।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now