शाहपुरा शहर के युवा बास्केटबॉल खिलाड़ी रूद्र ने जीता सिल्वर

Support us By Sharing

शाहपुरा, पेसवानी। शाहपुरा शहर के खेल प्रेमियों के लिए गर्व का क्षण है क्योंकि स्थानीय युवा बास्केटबॉल खिलाड़ी रुद्र प्रताप सिंह राठौड़ का चयन नेशनल टीम के लिए हुआ है और उसने राष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर मेडल प्राप्त किया। उनकी टीम द्वितीय स्थान पर रही। इस उपलब्धि ने न केवल उसके पिता शारीरिक शिक्षक शंकर सिंह राठौड़ व परिवार, बल्कि पूरे शहर का नाम रोशन किया है।

बास्केटबॉल में अपने शानदार प्रदर्शन और कड़ी मेहनत के बल पर रुद्र प्रताप सिंह राठौड़ ने चयनकर्ताओं को प्रभावित किया। उनके वरिष्ठ बास्केटबॉल कोच मनोहर सिंह यादव बताया कि यह रुद्र की सफलता उनकी लगातार मेहनत और समर्पण का परिणाम है।

आज शाहपुरा शहर लौटने पर उनका अनौपचारिक स्वागत किया गया। उनका भव्य स्वागत कर स्थानीय विद्यालय से उनके निवास तक जुलूस के साथ शहर में भ्रमण कर ले जाया गया । शहर में विभिन्न स्थानों पर खिलाड़ी का स्वागत किया गया ।
खिलाड़ी के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ बास्केटबॉल कोच मनोहर सिंह यादव ने की तथा मुख्य अतिथि विधायक लालाराम बेरवा व नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी अतिथि के रूप में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कन्हैयालाल धाकड़ भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा, राजकुमार बेरवा, कैलाश तोषनीवाल शारीरिक शिक्षक राधेश्याम ट्रेलर , प्रधानाचार्य कमलेश मीणा रहे।

मुख्य अतिथि विधायक लालाराम ने कहां की शाहपुरा में खिलाड़ियों की मूलभूत सुविधाओं का भाव रहा है उसमें भी इन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्य किया है विधायक कार्यकाल में खेल अकादमी से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक की सुविधा पूरी विधानसभा में की जाएगी जिससे उत्कृष्ट खिलाड़ी शाहपुरा विधानसभा से निकल सके। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट दीपक पारीक ने किया।
नगर सभापति रघुनंदन सोनी ने स्थानीय विद्यालय मे बास्केटबॉल मैदान में रोशनी की सुविधाओं को पुनः सुचारू करते हुए कहा कि यह उपलब्धि स्थानीय खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। कोच यादव जिस उम्र में काम कर रहे हैं वह हमारे शहर खिलाड़ियों के लिए वरदान है। सभी अतिथियों ने व शहरवासियों ने खिलाड़ी को बधाइयां दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। नेशनल स्तर पर उनका प्रदर्शन सभी के लिए गौरव का विषय रहेगा।


Support us By Sharing