रन फॉर वोट मैराथन में दौड़ा शाहपुरा, कलेक्टर व एसडीएम भी शामिल, मकसद वोट प्रतिशत बढ़ाना


शाहपुरा|लोकसभा चुनाव में मतदान के प्रति जागरूकता के लिए शनिवार को शाहपुरा दौड़ा। रन फॉर वोट मैराथन में कलेक्टर व एसडीएम ने भी शहर वासियों के संग दौड़ लगा कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने काआव्हान किया। उन्होंने लोगों को जागरूक भी किया।

शनिवार को जिला मुख्यालय पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम रन फॉर वोट मैराथन दौड़ का शुभारंभ जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत एवं एसडीएम निरमा विश्नोई ने हरी झंडी दिखाकर महलों के चैक से रवाना किया। यह दौड़ मुख्य बाजार से होकर त्रिमूर्ति स्मारक पर समाप्त हुई। जिला कलेक्टर एवं एसडीएम ने शुरूआत में मतदान करने हेतु हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की तथा सभी को मतदान करने की शपथ दिलवाई।
स्वीप प्रभारी ईश्वर लाल मीणा ने बताया कि आज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा शाहपुरा, हरित शाहपुरा, यंग स्पोर्ट्स क्लब, सूर्य प्रकाश बिड़ला का सहयोग रहा। मैराथन दौड में प्रथम रुद्राक्षी शर्मा, द्वितीय अनुष्का सेन, तृतीय प्रिया धाकड़ रही प्रतिभागियों को हरित शाहपुरा पर्यावरण संवर्धन संस्थान की ओर से पुरस्कार प्रदान किए गये।
मैराथन एवं शपथ कार्यक्रम में स्वीप टीम के अशोक कुमार शर्मा, दिनेश जांगीड़, भगवान गोस्वामी, शिव चरण शर्मा, कैलाश कोली, सूर्य प्रकाश शर्मा, भगवती जीनगर, यंग स्पोस्र्टस क्लब के राजेंद्र सिंह धाबाई, राम प्रसाद कुम्हार, मिश्री लाल कोली, अनुप कुमार मीणा, बैंक मैनेजर विक्रम सिंह मीणा, नारायण सिंह पडिहार, प्रताप सिंह राणावत सहित ब्लॉकस्तरीय अधिकारीगण, राजकीय कार्मिक, यंग स्पोर्ट्स क्लब, ठाकुर बाबा वॉलीबॉल एकेडमी, हरित शाहपुरा पर्यावरण संवर्धन संस्थान, एसबीआई बैंक के कर्मचारी सहित कई मतदाताओं ने भाग लिया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now