शाहपुरा कलेक्टर ने कोटडी क्षेत्र का किया दौरा

Support us By Sharing

शाहपुरा कलेक्टर ने कोटडी क्षेत्र का किया दौरा

शाहपुरा पेसवानी। आज दिनांक 01.03.2024 को जिला जिला कलक्टर रहे कोटड़ी उपखंड के दौरे पर रहे। इस दौरान जिला कलक्टर श्री राजेंद्र सिंह शेखावत ने सर्वप्रथम श्री कोटड़ी श्याम (चारभुजा नाथ मंदिर) के दर्शन कर ट्रस्ट के अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमे मंदिर परिसर के पास स्थित तालाब की पाल को पर्यटन के हिसाब से विकस्ती करने हेतु उपखंड अधिकारी कोटड़ी एक बैठक आयोजित करने हेतु को निर्देश किया किए। साथ ही काले हिरण के लिए राज्य सरकार को लोखने के निर्देश दिए।

इसके पश्चात 12.00 pm बजे आशान्वित ब्लॉक कोटड़ी के ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण की बैठक ली।
बैठक के दौरान सभी अधिकारियों से पृथक-पृथक से विभागीय योजनाओं व ABP ब्लॉक के तहत् पैरामीटर्स के बिंदुओं पर का रिव्यू लिया गया। प्रगति कम होने पर नाराजगी जताते हुए प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए।
माह मार्च के अंतिम सप्ताह में नेक्स्ट बैठक आयोजित की जाएगी जिसमे विभागीय प्रगति शत प्रतिशत करने के दिए निर्देश।
ग्रामीण एवम् पंचायतीराज विभाग को पेंशन प्रकरण 100 प्रतिशत करने के लिएविकास अधिकारी को दिए निर्देश।

इस दौरान PHC बोरडा का निरीक्षण किया गया जहां उपस्थिति पंजिका जांच के दौरान एक स्वीपर के लगातार अनुपस्थित रहने पर चार्जसीट इश्यू करने के निर्देश दिए। वही परिसर की साफ सफाई का जायजा लेते हुए स्टाफ को साफ सफाई बनाए रखने के लिए निर्देशित किया गया।

इस दौरान उपखंड अधिकारी श्री भरत राज गुर्जर, तहसीलदार हमेंद्र सिंह मीना , विकास अधिकारी रामबिलास मीना, ABP जिला नोडल अधिकारी महावीर मीणा सहित अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।


Support us By Sharing