शाहपुरा के डिप्टी के एपीओ के आदेश दूसरे दिन भी नहीं आये


शाहपुरा के गणेश पांडाल में जानवर के अवशेष मिलने के बाद उत्पन्न तनाव के मामले में शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा के दावे के बावजूद, शाहपुरा के डिप्टी रमेश तिवारी के एपीओ किए जाने और मामले की जांच कैकड़ी के डिप्टी हर्षित शर्मा को सौंपे जाने के संबंध में कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं हुआ है। सोमवार को विधायक ने एपीओ होने का दावा किया था।
डिप्टी रमेश तिवारी ने बताया कि उन्होंने मंगलवार को अपने कार्यालय में बैठकर और फिल्ड में रूटीन काम किया है। सोशल मीडिया पर एपीओ किए जाने की खबरों के चलते वह काफी परेशान हो गए और कई लोग फोन करके स्थिति की जानकारी मांग रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि मंगलवार तक उनके एपीओ होने या जांच के आदेशों से संबंधित कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।


यह भी पढ़ें :  परशुराम सेवा संस्थान धूमधाम से मनाएगा भगवान परशुराम जन्मोत्सव
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now